होली से पहले सब्जियों के भाव लगे होश उडाने तो दलहन के भाव भी आसमान छू रहे

84 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा मंडी में शनिवार को 4557 कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। जिसमें गेहूं दड़ा 25 धान के भाव में मामूली मंदी आई। वही मशहूर मटर और उड़द के दाम में बढ़ोतरी हुई है। आलू के भाव आसमान छूने लगे हैं। टमाटर के भी दाम बढ़े है। होली से पहले दलहन तिलहन और खाद्यान्न के दाम बढ गये है।

इसमें चना छोटा थोक भाव 6750 रुपए प्रति कुंतल फुटकर 78 प्रति किलोग्राम, मसूर (दाल) 8020 प्रति कुंतल 90 प्रति किलो, उरद (काली ) 9100 रुपए प्रति कुंतल 105 रुपए प्रति किलो,उरद दाल काली (छिलकेदार) 10350 प्रति कुंतल 120 प्रति किलो, मूंग दाल हरी 10150 प्रति कुंतल 120 प्रति किलो चने की दाल 7100 प्रति कुंतल 82 प्रति किलो मटर सफेद 5800 प्रति कुंतल 68 प्रति किलो मटर की दाल 6000 प्रति कुंतल 70 प्रति किलो अरहर दाल 13450 प्रति कुंतल 145 प्रति किलो मसूर (छोटा दाना) 7000 प्रति कुंतल 80 प्रति किलो

Gonda mandi: सब्जियों के भाव

प्याज (लाल)2050 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो टमाटर पक्का 2500 प्रति कुंतल 40 प्रति किलो आलू (सफेद)1450 प्रति कुंतल 20 प्रति किलो लहसुन 170 प्रति किलो अदरक 8500 प्रति कुंतल 125 प्रति किलो,हरी (मिर्च) 4100 कुंतल 70 प्रति किलो बंदगोभी 1750 कुंतल 30 प्रति किलो फूल गोभी 3000 प्रति कुंतल 50 प्रति किलो

गाजर 2150 प्रति कुंतल 35 प्रति किलो मूली 1600 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो बैगन 2850 प्रति कुंतल 50 किलो

लौकी 2350 प्रति कुंतल 42 प्रति किलो हरी मटर 3150 प्रति कुंतल 50 प्रति किलो खीरा 2400 प्रति कुंतल 40 प्रति किलो कददू 1700 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो

पालक 1400 प्रति कुंतल 25 प्रति किलो सब्जियों के भाव रहे।

Gonda mandi : खाद्यान्न भाव

धान कॉमन 2120 प्रति कुंतल

चावल कॉमन 2925 प्रति कुंतल 35 प्रति कुंतल

मक्का पीली 2400 कुंतल 29 प्रति किलो

गेहूँ (दड़ा) 2605 प्रति कुंतल 29 प्रति किलो, हालांकि थोक और फुटकर भाव में काफी अंतर रहते हैं।

तिलहन भाव

सरसों 2500 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो सरसों का तेल 12600 प्रति कुंतल 140 प्रति किलो

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top