Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लोकसभा चुनाव 2024 ; छग में बीजेपी को 10 और कांग्रेस को एक सीट… ! पढिए पहला ओपीनियन पोल का रिजल्ट

58 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायपुर: विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार सभी 11 सीटें जीतने का टारगेट रखा है। गृहमंत्री अमित शाह राज्य में चुनाव प्रचार का शंखनाद भी कर चुके हैं। बीजेपी ने सभी 11 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। वहीं, कांग्रेस भी दावा कर रही है कि 2019 के मुकाबले में इस बार पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। दोनों पार्टियों के दावे के बीच India TV-CNX ने अपना ओपिनियन पोल जारी किया है।

ओपिनियन पोल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को झटका लगता दिख रहा है। सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजेपी यहां 10 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट जा सकती है। 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी।

एक सीट पर लड़ाई

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार यहां इस बार लड़ाई एकतरफा है। बीजेपी 10 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है जबकि कांग्रेस को इस बार एक ही सीट से संतोष करना पड़ सकता है। इस बार केवल एक ही सीट पर कांटे की टक्कर का दावा किया गया है। बता दें कि 2019 में कांग्रेस को बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुए थी। कोरबा से ज्योत्सना महंत और बस्तर लोकसभा सीट से मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ही चुनाव जीत पाए थे।

तारीखों की नहीं हुई है घोषणा

बता दें कि अभी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। तारीखों की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस बार केवल दो सांसदों को ही रिपीट किया है। 9 सीटों पर युवा और दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा गया है। कोरबा लोकसभा सीट से पार्टी की सीनियर नेता सरोज पांडेय चुनाव लड़ेगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़