Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक प्यार ऐसा भी! शवारमा-बर्गर लाकर दिया भाई तो 20 साल छोटी बहन को हो गया भाई से प्यार ; रचा ली शादी, वीडियो ?में देखिए बहन क्या कह रही

45 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। इन दिनों पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में एक कपल अपनी शादी की स्टोरी बयां कर रहा है। वीडियो में लड़की बता रही है कि उसने अपने से 20 साल बड़े भाई से कैसे शादी की। लड़की ने कहा कि उसे शख्स से इसलिए प्यार हो गया क्योंकि वह उसे भूख लगने पर शवारमा और बर्गर खिलाता था। 

वीडियो में लड़की कहती है, “रिश्ते में हम कजिन हैं। मैं इन्हें भाई बुलाया करती थी। मैं इन्हें खुर्रम भाई बोलती थी। लेकिन ये मुझे बोलते थे कि मुझे भाई ना बोला करो। मैं कहूं कि पता नहीं ये क्यों मुझे ऐसा कहने को बोलते हैं। फिर कहते हैं कि किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे बताया करो, मैं तुम्हारे लिए ला दिया करूंगा। एक दिन मुझे भूख लग गई। घर में खाने के लिए कुछ था नहीं। मैंने इन्हें फोन किया और कहा कि मेरे लिए शवारमा ला दें। ये शवारमा के साथ दो जिंजर बर्गर भी ले आए। बस उसी बर्गर की वजह से मेरा दिन इनपर आ गया। 

कई यूजर्स ने दिया मजेदार रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर fadi_wri8s_ नाम के प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।

https://www.instagram.com/reel/C2xdi7DteYW/?utm_source=ig_web_copy_link

एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही संभव हो सकता है।’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘लोगों को कैसे भी प्यार हो जाता है।’ इस वीडियो पर कई और यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़