Explore

Search

November 1, 2024 2:03 pm

दस्युओं के खात्मे के बाद कैसे चुनावी नैय्या पार लगा पाएंगे ‘आर के सिंह पटेल’

1 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. दस्युओं के खात्मे के बाद जहां चित्रकूट की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगी थी वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी दल भाजपा ने आर के सिंह पटेल को टिकट देकर चौंकाने वाला निर्णय लिया है जिससे आम जनमानस में भारी विरोधाभास देखने को मिल रहा है l

बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद आर के सिंह पटेल को सत्ताधारी दल भाजपा से दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है जिसके कारण जिले की जनता अपने आप को छला हुआ महसूस कर रही है जनता को यह बात हजम नहीं हो रही है कि दस्युओं के दम पर चुनावी नैय्या पार लगाने वाले आर के सिंह पटेल दस्युओं के खात्मे के बाद चुनावी नैय्या कैसे पार लगा पाएंगे…?

सूत्रों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी से राजनीति का ककहरा सीखने वाले आर के सिंह पटेल दस्युओं के दम पर सदर विधानसभा कर्वी से दो बार बसपा से विधायक चुने गए थे व मंत्री भी बने थे वहीं समाजवादी पार्टी से सांसद चुने गए थे जिसमें दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ व दस्यु सम्राट सूबेदार सिंह उर्फ़ राधे के दम पर चुनावी नैय्या पार लगाई थी वहीं मानिकपुर विधान सभा में सत्ताधारी दल भाजपा से विधान सभा का चुनाव लडा व विधायक बने और 2019के चुनाव में सांसद बने जिसमें चर्चित दस्यु सम्राट बबुली कोल व लवलेश कोल का सहयोग प्राप्त करके विजय हासिल की l

बहुजन समाज पार्टी से विधायक व मंत्री, समाजवादी पार्टी से सांसद व सत्ताधारी दल भाजपा से विधायक और सांसद रहते हुए आर के सिंह पटेल ने दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की है जिसमें अवैध रूप से चल अचल संपत्तियां बनाई है वहीं सांसद पुत्रों द्वारा भी अवैध रूप से संपत्तियां बनाई गई हैं l

सांसद पुत्रों द्वारा अपने पिता के पद व रसूख के चलते अवैध तरीके से ओवर लोडिंग वाहन चलाए गए और विभागों में अपनी फर्मों के नाम पर मनमाने तरीके से टेंडर जारी कराए गए और गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर सरकारी धन को ठिकाने लगाने का काम किया गया l

सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि सांसद आर के सिंह पटेल ने छत्रपति शाहूजी महाराज इण्टर कॉलेज रगौली का निर्माण ग्राम सभा की ज़मीन पर कराया है और बाउंड्री वॉल के अंदर सरकारी तालाब को कब्ज़ा कर रखा है जिसमें गत वर्ष पूर्व लाखों रुपए की लागत से तालाब में अमृत सरोवर के नाम से लाखों रुपए का बंदरबाट किया गया है वहीं भगवान दीन महाविद्यालय रगौली का निर्माण ग्राम सभा रगौली की चारागाह की जमीन पर कराकर सरकारी जमीनों को हड़पने का काम किया गया है l

सांसद पुत्र की ओवर लोडिंग वाहन चलाना व सरकारी विभागों में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदारी कर गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर सरकारी धन को ठिकाने लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है और आम जनमानस के बीच यह चर्चा जोरों पर हो रही है कि आखिर आर के सिंह पटेल को सत्ताधारी दल भाजपा ने टिकट कैसे दे दिया है l

आम जनमानस के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि सत्ताधारी दल भाजपा ने बिना सर्वे कराए ही आर के सिंह पटेल को टिकट दे दिया है अगर बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में सत्ताधारी दल भाजपा ने सही तरीके से सर्वे कराया तो आर के सिंह पटेल को किसी भी कीमत पर टिकट नहीं दे सकती है l

बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र के अति पिछड़े इलाके मानिकपुर व बरगढ़ में कोल आदिवासियों की संख्या बाहुल्य है जहां से प्रत्याशी की हार जीत का फैसला होता है…

सत्ताधारी दल भाजपा के वर्तमान सांसद व घोषित प्रत्याशी आर के सिंह पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें सांसद आर के सिंह पटेल द्वारा कोल आदिवासियों के साथ अभद्रता की जा रही है जिसके कारण कोल आदिवासी समाज के लोगों में काफ़ी रोष देखने को मिल रहा है l

सवाल यह भी उठ रहा है कि जिस अनुसूचित जाति व कोल आदिवासियों की वोटों से आर के सिंह पटेल चुनावी नैय्या पार लगाते चले आ रहे हैं आज़ उन्हीं कोल आदिवासियों के साथ अभद्रता करना वर्तमान सांसद व सत्ताधारी दल के प्रत्याशी को भारी महंगा पड़ने की आशंका है l
वहीं भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे वर्तमान सांसद व घोषित प्रत्याशी आर के सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने पर ब्राह्मण समुदाय भी नाखुश नज़र आ रहा है जिसके कारण बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में आर के सिंह पटेल को चुनावी नैय्या पार लगाने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ेगी l

भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना देखने वाली सत्ताधारी दल भाजपा ने भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे वर्तमान सांसद आर के सिंह पटेल को टिकट कैसे दे दिया यह सवाल चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."