Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 8:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का हुआ लोकार्पण 

36 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार, उ०प्र० सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का लोकार्पण किया गया, जिसके क्रम में जनपद देवरिया के विकास खंड गौरी बाजार के ग्राम असनहर में सांसद देवरिया, डा रमापति राम त्रिपाठी व विधायक देवरिया सदर शलभ मणि त्रिपाठी, डा रतनपाल सिंह तथा विकास खंड भाटपार रानी के ग्राम टंडवा में सांसद सलेमपुर रविंदर कुशवाहा तथा विधायक भाटपार रानी सभा कुंवर कुशवाहा द्वारा अन्नापूर्णा भवन का उद्घाटन किया गया।

सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रत्येक जनपद में 75 उचित दर दुकानों को चिन्हित कर उनमें व्यापक परिवर्तन लाते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत उन्हे मॉडल शॉप के रूप में विकसित जाना था जिसके क्रम में जनपद में अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का निर्माण कराया जा रहा है। उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप आज लोकार्पण किया गया।

नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) के माध्यम से पी०एम० वाणी के अन्तर्गत ब्राड बैण्ड एवं सी०एस०सी० सेवा पर आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने एवं विद्युत देयकों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आम जनमानस की रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के बिक्री की भी अनुमति प्रदान की गयी है।

484 वर्गफुट के परिसर में खाद्यान्न वितरण कक्ष, सी०एस०सी० कक्ष, जनोपयोगी वस्तुओं का विकय काउण्टर, उपभोक्ताओं के लिए बैठने का स्थान, सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था अन्तर्गत खाद्यान्न को अन्नपूर्णा भवन तक किसी भी मौसम में सुगमता से पहुंचने की सुविधा उपलब्ध है।

सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनपद में पूर्व से ही ई-पॉस मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार के निर्देशानुपालन में जनपद में ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों की आपूर्ति की गयी है जिनको उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया गया है।

सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में प्राप्त ई-पॉस मशीनें को अब ई-वेईंग स्केल से लिंक किया गया है जिससे माह मार्च 2024 में कार्डधारकों को वितरण प्रारम्भ किया जायेगा।

डा रतनपाल सिंह ने कहा कि ई-पॉस मशीनें, ई-वेईंग स्केल आपस में लिंक होने से कार्डधारकों को अनुमन्य मात्रा प्राप्त हो सकेगी तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के माध्यम से वितरण होने से कतिपय क्षेत्रों / विकेताओं के घटतौली किए जाने सम्बन्धी शिकायतों पर पूर्ण विराम लग जायेगा।

विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि लाभार्थियों को अनुमन्य आवश्यक वस्तुओं का ई-वेईंग स्केल मशीन से मिलान / सत्यापित होने के उपरांत ही ट्रांजेक्शन पूर्ण होगा जिससे लाभार्थियों को उनकी अनुमन्य मात्रा शत-प्रतिशत प्राप्त हो सकेगी। कार्डधारक आधार प्रमाणीकरण के साथ-साथ आइरिस स्केन तथा ओ०टी०पी० के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगे। नवीन पी०ओ०एस० मशीन से कार्डधारकों को खाद्यान्न प्राप्ति की रसीद के साथ-साथ, उपभोक्ता के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्ति की सूचना प्रेषित की जायेगी।

इस अवसर पर डीएसओ संजय पांडेय, डा राधेश्याम शुक्ला, मंडल अध्यक्ष आदित्य सिंह, लोकसभा विस्तारक वीरेंद्र तिवारी, नगरपंचायत अध्यक्ष प्रदीप मद्धेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़