मुकेश राव की रिपोर्ट
देवरिया । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोंदा के ताल में गुरुवार की सुबह एक 8 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
किशोरी बुधवार की शाम 4 बजे से गायब थी। उसकी गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के वरवां गोरस्थान निवासी सोना यादव (8) पुत्री भारत यादव बुधवार की शाम 4 बजे कुछ सहेलियों के साथ ताल में बकरी चराने गई थी, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटी। इसके बाद से परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर दिए। देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने ताल में किशोरी का शव देखा तो इसकी सूचना गांव में दी।
घर वालों ने मौके पर पहुंचकर किशोरी की पहचान सोना के रूप में की। किशोरी के गले में दुपट्टे का फंदा मिला, जिससे गला कस कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के गले मे दुपट्टा का फंदा मिला ।शव पानी मे मुंह के बल पड़ा हुआ मिला था। गला घोंट कर बालिका की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा,सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी,सदर कोतवाल ने घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अफसरों को हत्या का खुलासा करने का निर्देश दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."