चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। तीन युवक मुंबई प्रांत में रहकर ठेला लगाकर फल बेचने का काम करते थे। तीनों युवक एक कमरे में रहते थे। बताया जाता है कि देर रात खाना बनाने के बाद सभी लोग खाना खाकर सो गए। गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव होने से तीनों युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में दम घुटने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सुबह कमरे का दरवाजा न खुलने पर और गैस की गंध आने पर पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
गोंडा जिले में कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भैरवनाथ पूरवा में उस समय चीख पुकार मच गई। जब गांव के तीन युवकों के मौत की सूचना मुंबई पुलिस ने दिया। पूरे गांव में मातम छा गया हर तरफ रोने चिल्लाने की आवाज आने लगी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक झटके में तीन घरों का चिराग बुझ गया। तीनों युवकों की मौत की वजह गैस का रिसाव बताया जा रहा है।
गोंडा पुलिस का मानना है कि खाना बनाने वाले गैस की रिसाव के चलते तीनों युवकों की चपेट में आने से दम घुटने से मौत हुई है। मुंबई पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर वही तीनों युवकों की हुई मौत के बाद तीनों मृतक युवकों के परिजन शव को लेने के लिए लखनऊ एयर पोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गए है। बताते चलें कि करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा के रहने वाले 35 वर्षीय सईद अली,32 वर्षीय सफी अहमद उर्फ छोटकऊ और 30 वर्षीय आजम बीते कई सालों से महाराष्ट्र के ठाढ़े जिले में फल बेचने का काम करते थे।
मुंबई शहर के वसई पश्चिम के मानिकनगर नगर इलाके के नौपाड़ा मोहल्ले में स्थित आशा सदन में किराए का कमरा लेकर एक साथ तीनों युवक साथ में रहते थे। बीते शनिवार की देर रात 11:30 बजे फल बेचकर अपने रूम पर आए और तीनों ने एक साथ कमरे में बैठ करके खाना खाया था। इसके बाद सो गए थे।
दूसरे दिन रविवार की सुबह 10 बजे जब पड़ोस के लोगों ने तीनों युवकों के कमरे से गैस की गंध महसूस की तो इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो तीनों के शव कमरे में पड़े थे। एक का शव किचन में तो दो युवकों का शव कमरे में पड़ा हुआ था। वही घटना से करनैलगंज नगर के भैरवनाथ पुरवा में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों का आरोप जहर देकर की गई हत्या
परिजनों का आरोप है कि दुकान लगाने को लेकर कुछ लोगो से बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। उन्ही लोगो ने जहर देकर हत्या की है। गैस रिसाव कर गुमराह करने का प्रयास किया गया है। मृतको के परिजनों द्वारा रो-रोकर न्याय की गुहार लगाई जा रही हैं।
फिलहाल जिस तरह से ये दर्दनाक घटना सामने आयी हैं। उससे मोहल्ला वासियों सहित पूरे गांव में शोक की लहर दिखाई पड़ रही है। हर किसी की आंखों में आंसुओं का सैलाब देखा जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."