Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्कूल में हिजाब बंद करो…बिलकुल पैक करवा रखा है इनको… . लडकियों को हिजाब में देख आग बबूला हुए विधायक, मच गया शोर

17 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

जयपुर: राजधानी जयपुर में एक बार फिर हिजाब के मामले ने तूल पकड़ दिया है। 

भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने एक सरकारी स्कूल में छात्राओं को हिजाब पहने देख आपत्ति जताई थी। इस मामले पर उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल को भी डांट लगाई। उन्होंने कहा कि हिजाब की वजह से यहां का माहौल ही खराब कर रखा है। 

विधायक ने स्कूल की प्रिंसिपल से कहा कि छात्राओं को हिजाब पहन कर स्कूल आने से रोका जाए। विधायक द्वारा हिजाब पर आपत्ति जताए जाने के बाद अब स्कूली छात्राओं के साथ मुस्लिम महिलाओं ने बाल मुकुंद आचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

छात्राओं ने किया थाने का घेराव

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य की ओर से हिजाब पहनने से आपत्ति जताने पर छात्राओं ने नाराजगी जाहिर की है। 

सोमवार 29 जनवरी की दोपहर को छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव किया। सैंकड़ों की संख्या में छात्राओं ने बाल मुकुंद आचार्य से माफी मांगे जाने की बात कही है। सुभाष चौक थाने पर प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने अल्लाहू अकबर के नारे लगाए। 

पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल के साथ छात्राओं को समझा बुझा कर शांत करवाया।

जानिए क्या कहा था बाल मुकुंद आचार्य ने

स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बाल मुकुंद आचार्य ने भारत माता, सरस्वती माता और जयश्रीराम नारे लगवाए। इस दौरान कुछ बच्चियों द्वारा जय नहीं बोलने पर उन्होंने एतराज जताया। 

स्कूल स्टाफ से बात करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि ये हिजाब का क्या चक्कर लगा रखा है… ऐसे हिसाब पहन रखे हैं, सांस भी आता है या नहीं… इन्हें हिजाब के लिए मना किया करो… हिजाब की वजह से यहां का माहौल खराब कर रखा है… स्कूल में हिजाब बंद करो… ये सब चेंज करवाओ, क्या करवा रखा है ये… बिल्कुल पैक करवा रखा है इनको…।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़