हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
गरियाबंद : भगवान के नाम पर पैसे वाले लोग दोनों हाथ से रुपया पैसा बांटते आपने खूब देखें होंगे, लेकिन आज पहली बार एक गरीब चाय ठेले वाली ने भगवान रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अनोखी पहल की।
गरियाबंद की भगवती बाई ने सालों पहले की मुराद पूरी होने की खुशी में हर आने जाने वाले शख्स ‘जो जय श्री राम बोल रहा है” उसे मुफ्त में चाय पिलाई। भगवती अब तक 500 कप से ज्यादा पिला चुकी है। गरियाबंद में इसे लेकर काफी चर्चा है और लोग इसे उनकी अपार श्रद्धा के रूप में देख करके चाय पीने पहुंच रहे हैं।
जिला मुख्यालय जनपद पंचायत के समीप 13 वर्षों से एक छोटे से चाय दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करने वाली महिला भगवती देवदास जिसका इस चाय की दुकान से ही जीवन गुजारा होता है। उसने 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आने जाने वाले तमाम राहगीर “जो आज जय श्रीराम बोलेगा” उसे मुफ्त चाय देने का संकल्प लेते हुए सभी को मुफ्त चाय पिला रही है।
चाय ठेले पर चाय बेचने वाली भगवती उर्फ पारों ने बताया कि प्रभु श्रीराम के प्रति उनके दिल में बहुत आस्था है। उसने निर्णय लिया था कि जब भी अयोध्या मे भगवान श्री राम चन्द्र जी विराजेंगे तो वह एक दिन मुफ्त में चाय पिलायेगी। भगवती सभी ग्राहकों को पहले जय श्रीराम कहती है और फिर उन्हें मुफ्त चाय देती हैं।
इस चाय दुकान पर सुबह से लेकर दुकान बंद होने तक शहर के कई छोटे बड़े जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा दफ्तरों के अधिकारी कर्मचारियों के जमावड़े लगे रहते हैं। भगवती की यह आस्था आज नगर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."