Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार जनता के द्वार ; रविंद्र कुशवाहा

36 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन भाटपार रानी विकास खंड के ग्राम पंचायत कुबेरूआ एवं ततायर खुर्द में हुआ।

कार्यक्रम में 6 माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगे हुए थे जहां पर लोगों को सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।

कुबेरूआ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार जनता के द्वार पहुंचने का कार्य कर रही है। केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से आम जन के जीवन में खुशहाली आई है।

क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि सरकार के द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बिना किसी रोक-टोक के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को जहां निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है वहीं पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को ₹6000 सलाना नगद राशि उपलब्ध कराई जा रही है।ततायर खुर्द में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि देश की आधी आबादी को लोकसभा एवं विधानसभा में 33% आरक्षण देने का कार्य केंद्र की सरकार ने की है।

भाजपा नेता डॉ अरविंद सहाय ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों, नौजवानों, गरीबों एवं महिलाओं की सच्ची हितैषी है। डॉ शम्स परवेज ने कहा कि भाजपा सरकार में आमजन के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ए डी ओ आईएसबी राजेश कुमार, सुरेश तिवारी, संतोष पटेल, विशंभर पांडेय, अमित शाही,लाल बाबू यादव, अमरेन्द्र मौर्य,धीरज गुप्ता,सूरज प्रसाद, ग्राम प्रधान पवन कुशवाहा, ग्राम प्रधान, लल्लन यादव, रीतिक गुप्ता, सचिव विजय विश्वकर्मा, पंचानन गिरी,क्नंषद लाल कुशवाहा, अजय गिरी, त्रिगुणा नंद तिवारी, वीरेंद्र सिंह, अंजनी तिवारी, टुनटुन कुशवाहा, सुमंत कुशवाहा, क्विषनय गुप्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़