भव्य डांस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

79 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट

बिलासपुर छत्तीसगढ़। ग्राम लखराम में नवयुवक दुर्गोत्सव समिति बस स्टैंड लखराम में तत्वाधान में भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विक्रम सिंह जी जनपद पंचायत बिल्हा के उपाध्यक्ष रहें, अध्यक्षता लक्ष्मी कश्यप मण्डल अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण बेलतरा विधनसभा, विशिष्ठ अतिथि के रुप मे अनीश ( सोनू) धीवर भाजपा युवा मोर्चा अधयक्ष, प्रमोद यादव, योगेश्वर दुबे, बलराम वर्मा, हरीश साहु, सुरज देवांगन ने की। 

प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 5001 रुपए श्रद्धा डांस ग्रुप बिलासपुर, दृतीय पुरुस्कार 3000 रुपए लवली ग्रुप सिघरी, तृतीय पुरस्कार 1500 रुपए जय महाकाल ग्रुप कोटा ने प्राप्त किया, वही एकल (solo) में प्रथम पुरस्कार शारदा बुधवारी बाजार बिलासपुर, दृतीय पुरुस्कार बबली (पाली) व तृतीय पुरस्कार श्रुति कैवर्त ने प्राप्त किया, कार्यक्रम का सफल संचालन रामनाथ यादव जी द्वारा किया गया।

कार्यकम को सफ़ल बनाने में भोला साहु, कैलाश कैवर्ट, जयंत कैवर्ट, शिवा यादव, तुलसी (छोटा) केवट, भोला केवट, दीप यादव, लोकेश धुर्वे, दिव्यांशु यादव, अमित केवट, गौरव साहु, एवम समिति के सभी सदस्यों का सक्रिय भूमिका रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top