मैं ब्राह्मण हूं और ओबीसी ऐसी-तैसी करवाएं… वीडियो ?देखिए बाबा रामदेव ने क्या नहीं कहा? 

85 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का ओबीसी समुदाय (OBC Community) के खिलाफ विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रामदेव कह रहे हैं कि मैं ब्राह्मण हूं और ओबीसी ऐसी-तैसी करवाएं।

यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर रामदेव की कंपनी पतंजलि का बहिष्कार करने और रामदेव माफी मांगो ट्रेंड कर रहा है।

अपने बयानबाजी के चलते बाबा रामदेव हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। इस बार वह ओबीसी समुदाय के खिलाफ विवादित के चलते चर्चा में है। रामदेव के खिलाफ ओबीसी समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है। हालांकि, बाबा ने बढ़ते विवाद को कम करने की कोशिश करते हुए अपने बयान पर विचित्र स्पष्टीकरण दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने ओबीसी को लेकर नहीं, बल्कि असदुद्दीन औवैसी पर टिप्पणी की थी।

रामदेव ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, “मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मैंने ओवेसी कहा था, ओबीसी नहीं। ओवैसी तो उल्टे दिमाग का आदमी है। उनके पूर्वज हमेशा देश विरोधी सोच रखते थे। हम उसे गंभीरता से नहीं लेते। ओबीसी को लेकर हमने कभी उल्टा नहीं बोला। ओबीसी पर कभी कोई बयान नहीं दिया।”

https://twitter.com/beatalPret/status/1745741617783529953?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1745741617783529953%7Ctwgr%5Ec194864f83b2e48abbe4a53fd12080d270ba8074%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

बाबा रामदेव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबा रामदेव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लोग कहते हैं कि बाबा जी ओबीसी हैं। ओबीसी वाले ऐसी तैसी कराएं। मैं ब्राह्मण हूं और चारों वेद मैंने पढ़े हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top