आनंद शर्मा की रिपोर्ट
जयपुर: अगर आप किसी महिला को घरेलू नौकर रखने जा रहे हैं तो यह खबर पढना आपके लिए बेहद जरूरी है। किसी पर रहम करते हुए या जरूरत होने पर भी अगर किसी को घरेलू नौकर रखते हैं तो सावधानी जरूर बरतें। जरा सी लापरवाही और जल्दबाजी आपको महंगी पड़ सकती है। यह लापरवाही और जल्दबाजी आपको लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा सकती है।
राजधानी जयपुर के राजापार्क इलाके में इन दिनों महिलाओं की लुटेरी गैंग सक्रिय है। ये महिलाएं इलाके में घूम घूम को स्वयं को बेरोजगार बताते हुए घरेलू नौकर बनने के लिए काम मांगती है। कोई परिवार इन्हें काम पर रख लेता है तो वे 4-5 दिन घर में काम करते हुए रैकी कर लेती है। इसके बाद मौका मिलते ही नकदी और आभूषण चोरी करके फरार हो जाती है।
पिछले दो महीने में चोरी की तीन बड़ी वारदातें सामने आई है। तीनों वारदातों में एक ही तरीका अपनाया गया है।
महिलाओं के सामने गिड़गिड़ा कर बनती है घरेलू नौकर
चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग में शामिल महिलाएं दिन में 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इलाके में घूमती है। दिन के समय घरों में अमूमन महिलाएं ही मिलती है क्योंकि सामान्य तौर पर पुरुष अपने काम से घरों के बाहर रहते हैं। गिरोह की महिलाएं लोगों के घरों में जाकर महिलाओं के सामने गिड़गिड़ाती हैं। वे खुद को बेरोजगार और गरीब बताते हुए घरेलू काम के लिए नौकरी पर रखने की गुजारिश करती है। 8-10 घरों में गिड़गिड़ाने पर कोई न कोई काम पर रख लेता है। बाद में वे महिलाएं घरेलू काम के दौरान घर की रैकी करती है और फिर मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग जाती हैं।
चोरी की तीन वारदातों में एक जैसा तरीका
केस 1 – राजापार्क इलाके में स्थित जनता कॉलोनी के ओएसिस फ्लैट में रहने वाले गुरमीत सिंह के यहां 31 अक्टूबर को दो महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की रिपोर्ट आदर्श नगर थाने में दर्ज कराई गई है। पीड़ित गुरमीत सिंह ने दो महिलाएं जो अपने आप को बिहार की रहने वाली बता रही थी। राजापार्क में अलग अलग घरों में खाना बनाने और सफाई का काम करना बताया। नौकरी की आवश्यकता बताते हुए काम मांगा तो उन्हें घरेलू काम के लिए रख लिया गया।
गुरमीत ने कहा कि उन्होंने दोनों महिलाओं से आईडी मांगी तो एक दो दिन में लाकर देने की बात कही। चार दिन बाद ही दोनों महिलाएं 8 लाख रुपए के आभूषण चोरी करके फरार हो गई। गुरमीत ने पुलिस को महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं।
केस 2 राजापार्क स्थित रॉयल पैराडाइज में रहने वाले सुधांशु के घर भी 11 दिसंबर को चोरी की वारदात हुई। सुधांशु ने बताया कि 7 दिसंबर को दो महिलाएं उनके घर आई। दोनों में स्वयं को मां-बेटी होना बताया। बेरोजगार होने का हवाला देते हुए दोनों ने घरेलू नौकर रखने की गुजारिश की। दोनों ने पास की कच्ची बस्ती में लम्बे समय से रहना बताया। इस पर परिवार की महिलाओं दोनों को घरेलू नौकर रख लिया। दोनों से आईडी मांगी तो एक दो दिन में लाकर देने की बात कही।
फिर मौका पाकर 11 दिसंबर को चोरी की वारदात करके भाग गई। सुधांशु के मुताबिक ये महिलाएं 10 लाख रुपए की कीमत के आभूषणों से भरा डिब्बा लेकर गायब हो गई।
केस 3 – तिलक नगर स्थित रमन मार्ग पर रहने वाले डॉ. रमन खुराना के घर भी ऐसे ही तरीके से चोरी की वारदात हुई। एक महिला काम मांगने के लिए घर आई। काम के लिए रखने के महज दो दिन बाद ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया गया।
घरेलू नौकर बनने वाली महिला उनके घर से डायमंड सेट, बैंगल्स, सोने की चूड़ियां और ईयर रिंग चुरा कर ले गई। डॉ. खुराना ने जवाहर नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस महिला चोर गिरोह का पता लगाने में जुटी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."