स्कूल जाती छात्रा के अपहरण की कोशिश वैन रोककर जबरन बैठाने का आरोप, इलाके में हड़कंप

स्कूल जाती छात्रा के अपहरण की कोशिश से जुड़ा प्रतीकात्मक दृश्य, खाली सड़क पर स्कूल बैग, पुलिस टेप और जांच से जुड़ी छवियां।
राहुल शुक्ला की रिपोर्ट
IMG-20260116-WA0015
previous arrow
next arrow

 स्कूल जाती छात्रा को रास्ते में रोककर वैन में बैठाने की कोशिश—शोर मचाने पर जुटे ग्रामीण, आरोपी मौके से फरार।

सीतापुर जनपद के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ कथित तौर पर अपहरण की कोशिश किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 और पॉक्सो अधिनियम 2012 की सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्कूल जाते समय रास्ते में रोकी गई वैन

एफआईआर के अनुसार, छात्रा 21 जनवरी 2026 की सुबह लगभग 8 बजे अपने घर से साइकिल द्वारा विद्यालय के लिए निकली थी। रास्ते में एक मारुति वैन (संख्या UP 32 EX 5623) उसके पास आकर रुकी। वैन में सवार दो युवकों ने छात्रा को रोका और जबरन साइकिल से उतारकर वाहन में बैठाने का प्रयास किया।

इसे भी पढें  खेत में मेहनत, खाते में सन्नाटा —2025 में किसान आखिर कहाँ फँस गया?

छात्रा के शोर पर जुटे ग्रामीण, टली बड़ी अनहोनी

घटना के दौरान छात्रा ने साहस दिखाते हुए जोर-जोर से शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी युवक वैन लेकर फरार हो गए। समय रहते ग्रामीणों के पहुंचने से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

आरोपियों की पहचान, जान से मारने की धमकी का आरोप

रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों आरोपी युवक ग्राम हरिकिशनपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। छात्रा और ग्रामीणों ने आरोपियों की पहचान की है। एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि फरार होते समय आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 140(3), 74 और 351(3) के साथ-साथ पॉक्सो अधिनियम 2012 की धारा 7 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ये धाराएं छात्रा के साथ आपराधिक कृत्य, जबरन रोकने और आपराधिक धमकी जैसे गंभीर अपराधों से संबंधित हैं।

इसे भी पढें  वर्ष 2025 में सीतापुर : आँकड़ों, दबावों और प्रशासनिक दावों के बीच एक जिला

पुलिस जांच में जुटी, वैन और आरोपियों की तलाश

इमलिया सुल्तानपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वैन नंबर के आधार पर वाहन और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता

घटना के बाद क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने स्कूल जाने वाले मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ाने और निगरानी सख्त करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते लोग न पहुंचते तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

FAQ

घटना कब हुई?

यह घटना 21 जनवरी 2026 की सुबह स्कूल जाते समय हुई।

पुलिस ने कौन-सी धाराएं लगाई हैं?

भारतीय न्याय संहिता 2023 और पॉक्सो अधिनियम 2012 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढें  डीएम सर, मेरी पत्नी रात में …— हैरान करने वाली शिकायत सुन चौंक गए सब लोग
आरोपी पकड़े गए या नहीं?

आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

छात्रा सुरक्षित है या नहीं?

ग्रामीणों की सतर्कता से छात्रा सुरक्षित है।

सीतापुर में अतिक्रमण नोटिस विवाद को लेकर दवा व्यापारी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए।
नगर पालिका द्वारा जारी अतिक्रमण नोटिस के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते दवा व्यापारी और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top