Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 7:03 am

आजमगढ़: परीक्षा केंद्र के बाहर लिखी जा रही थीं भौतिक विज्ञान की कॉपियां, STF की छापेमारी में चार सॉल्वर गिरफ्तार

103 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया हमेशा सक्रिय रहते हैं, और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बृहस्पतिवार को इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान परीक्षा के दौरान एसटीएफ वाराणसी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। जिले के पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज, मुड़हर के बाहर चार लोगों को भौतिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाएं लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

परीक्षा केंद्र के बाहर चल रहा था नकल का खेल

गौरतलब है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली में सात केंद्रों पर संगीत गायन, संगीत वादन और नृत्यकला की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में 282 परीक्षा केंद्रों पर भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र और तर्क शास्त्र की परीक्षाएं संपन्न हुईं। इसी दौरान गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज के बाहर एसटीएफ टीम ने छापा मारा।

जांच के दौरान पाया गया कि परीक्षा केंद्र के बाहर ही उत्तर पुस्तिकाएं लिखवाई जा रही थीं ताकि छात्रों को पास कराया जा सके। यह नकल का संगठित खेल चल रहा था, जिसे एसटीएफ ने मौके पर ही उजागर कर दिया।

चार सॉल्वर गिरफ्तार, प्रबंधक समेत अन्य फरार

छापेमारी के दौरान एसटीएफ और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) की टीम ने चार सॉल्वरों को गिरफ्तार किया, जबकि कॉलेज प्रबंधक सहित अन्य आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनसे जुड़े सुराग जुटाने में लगी हुई है।

पूछताछ जारी, जल्द होगा खुलासा

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हेमराज मीणा ने बताया कि पूछताछ जारी है और पूरे घटनाक्रम का खुलासा जल्द किया जाएगा।

सख्त कार्रवाई की उम्मीद

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं की सक्रियता को देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। इस घटना के बाद यह साफ हो गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए और कड़े सुरक्षा इंतजाम करने की जरूरत है।

▶️हमारी खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम आजमगढ़ के साथ बने रहें

Leave a comment