सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। भील समाज न्याति नौहरा फलोदी में भगवान राम भील अध्यक्ष भील विकास समिति की अध्यक्षता में दिनांक 9 अगस्त 23 को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के उपलक्ष में फलोदी में जिला स्तर का कार्यक्रम मनाने हेतु तैयारी बैठक रखी गई ।जिसमें जीवन राम भील मोखेरी ने अपने संबोधन में बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी समस्त अंबेडकरवादी विचारधारा के लोग अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति सामूहिक रूप से मिलकर अंतरराष्ट्रीय मूलनिवासी आदिवासी दिवस मनाएंगे । उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे । कार्यक्रम में डॉक्टर निरंजन मेहरा, वल्लभ लखेश्री, भूराराम ग्राम विकास अधिकारी, डूंगराराम, दुर्गाराम सरपंच जैसला, ताराराम जिला परिषद सदस्य, घेवाराम फोरेस्ट आफिसर आदि ने अपने अपने विचार रख कर कार्यक्रम को सफल बनाने अपना अपना पूर्ण योगदान देने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में अशोक लोहावट, बलराम, दिपक भैराराम शेखासर ,फकीरा राम, पलीना रूपचंद, बाबूराम, मुकेश भील, मांगीलाल जनागल, पंचराम चेतन राम जीवनजी पाक विस्थापित आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। भगवानाराम अध्यक्ष ने जानकारी दी कि अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस का कार्यक्रम पूरे फलोदी जिला क्षेत्र में 1 तारीख से लेकर 9 तारीख तक चलेगा । जिसमें हम सबकी भागीदारी रहेगी ।