google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
Gonda

नाबालिग लड़की को भगाने में बहन ने ही किया सहयोग,  कम हैरतअंगेज खबर नहीं है ये

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र कौड़िया बाजार के एक गांव निवासी व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने भाई, बहन के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत शुक्रवार की रात्रि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपनी बहन के साथ घर के अंदर कमरे में सोई थी, जिसमें दरवाजा नहीं लगा है। अचानक रात्रि के समय गायब हो गई। खोजबीन करने पर पता चला कि अविनाश उर्फ़ राजू तिवारी ने अपनी बहन खुशबू की मदद से उसे अपने साथ लेकर चला गया है। पुलिस ने थाना कौड़िया बाजार ग्राम अहिया चेत सुखनी पुरवा निवासी अविनाश उर्फ़ राजू तिवारी व उसकी बहन खुशबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

इस बावत थानाध्यक्ष कौड़िया बाजार ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर भाई बहन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान गायब किशोरी को बरामद कर लिया गया है तथा दोषियों के प्रति विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: