उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की छापेमारी ने
ऑनलाइन सट्टेबाजी और फैंटेसी गेमिंग की आड़ में खड़ी की गई करोड़ों की संपत्ति की परतें खोल दी हैं।
ED ने कार्रवाई करते हुए कुल 4.18 करोड़ रुपये की लग्ज़री गाड़ियों को सीज किया है,
जिनमें Lamborghini Urus,
मर्सिडीज़, फोर्ड एंडेवर और थार शामिल हैं।
Dream11 सट्टेबाजी से अर्जित संपत्ति की जांच
इन गाड़ियों के मालिक यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा
धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह पूरी संपत्ति
Dream11
के नाम पर चलाए जा रहे अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क से अर्जित की गई।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं,
जो मनी ट्रेल, बैंकिंग लेन-देन और फर्जी एप नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं।
हालांकि, ED की टीम छापेमारी के बाद वापस लौट गई, लेकिन अपने पीछे
सवालों और चर्चाओं का बड़ा बाजार छोड़ गई।
छोटे गांव से करोड़ों का साम्राज्य
उन्नाव के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले अनुराग द्विवेदी ने
खुद को सोशल मीडिया पर “फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट” के रूप में स्थापित किया।
उसने लखनऊ स्थित केंद्रीय गांधी प्रतिष्ठान में
‘तू कर लेगा’ नाम से भव्य मीटअप भी आयोजित किया,
जहां बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
बताया जाता है कि वर्ष 2017–18 में सट्टेबाजी में भारी नुकसान झेलने के बाद
वह अपने मित्र संजीव के साथ दिल्ली चला गया और वहीं से
Dream11 के नाम पर सट्टा खिलाने का संगठित काम शुरू किया।
धीरे-धीरे उसने फैंटेसी एप और यूट्यूब के ज़रिए भरोसा बनाकर
करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली।
नवाबगंज और खजूर गांव में छापेमारी
पश्चिम बंगाल पुलिस के मुकदमे की जांच के सिलसिले में
ED की टीम नवाबगंज पहुंची, जहां खजूर गांव और आसपास के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
नवाबगंज में उसके चाचा पप्पू के आवास से जुड़े दस्तावेज,
मां दुर्गा गन हाउस और पीतांबरा इंटरप्राइजेज से संबंधित कागजात
टीम अपने साथ ले गई।
करोड़ों की गाड़ियां सीज, इलाके में हड़कंप
अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवाबगंज विकासखंड के भीतरेपार पंचायत के
मजरा खजूर गांव से पुलिस ने थार, फोर्ड एंडेवर, मर्सिडीज़ के साथ-साथ
4.18 करोड़ रुपये की लेम्बॉर्गिनी उरुस को सीज किया।
इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से रंगदारी की धमकी
अनुराग द्विवेदी का नाम उस समय और चर्चा में आया जब
Lawrence Bishnoi gang
से जुड़े रोहित गोदारा द्वारा एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आई।
अनुराग ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुरक्षा की मांग की थी,
हालांकि बाद में उसने वह पोस्ट डिलीट कर दी और मामला शांत हो गया।
अब एक बार फिर ED की छापेमारी के बाद अनुराग द्विवेदी
कानून प्रवर्तन एजेंसियों के रडार पर आ गया है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ED ने कौन-कौन सी गाड़ियां सीज की हैं?
ED ने लेम्बॉर्गिनी उरुस, मर्सिडीज़, फोर्ड एंडेवर और थार को सीज किया है।
अनुराग द्विवेदी पर क्या आरोप हैं?
उन पर धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप हैं।
संपत्ति किस माध्यम से अर्जित की गई?
जांच एजेंसियों के अनुसार यह संपत्ति Dream11 के नाम पर चलाए गए सट्टेबाजी नेटवर्क से अर्जित की गई।
क्या रंगदारी का मामला भी सामने आया था?
हाँ, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े व्यक्ति द्वारा एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आई थी।






