आजमगढ़ में सीबीएसई शिक्षक कार्यशाला का भव्य आयोजन, साइबर सेफ्टी और सिक्योरिटी पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण

🖊️ जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

IMG_COM_202512190117579550
previous arrow
next arrow

आज दिनांक 15 दिसम्बर 2025, सोमवार को आजमगढ़ जनपद के हरबंशपुर में स्थित नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सीबीएसई शिक्षक कार्यशाला का भव्य एवं उद्देश्यपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय “साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी” रहा, जो वर्तमान डिजिटल युग में शिक्षा जगत के लिए अत्यंत प्रासंगिक विषय माना जा रहा है। डिजिटल माध्यमों के बढ़ते प्रयोग के साथ विद्यार्थियों की ऑनलाइन सुरक्षा एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है, ऐसे में इस प्रकार की कार्यशालाएं समय की आवश्यकता हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव के कर कमलों से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, गाजीपुर से पधारीं रिसोर्स पर्सन श्रीमती ज्योति राय (प्रधानाचार्या, ब्लॉसम एकाडमिक स्कूल, गाजीपुर) तथा श्री रविशंकर मिश्रा (उपप्रधानाचार्य, हेरीटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कुशीनगर) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया।

इसे भी पढें  मानवाधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित द्विवेदी का आजमगढ़ में भव्य स्वागत

कार्यशाला के दौरान व्याख्याकर्ताओं ने “साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी” विषय पर विस्तृत, तथ्यपरक एवं अत्यंत रोचक व्याख्यान प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर बुलिंग, फिशिंग, फर्जी लिंक, ओटीपी फ्रॉड और डेटा चोरी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिनका सीधा असर बच्चों और किशोरों पर पड़ रहा है। ऐसे में शिक्षकों की भूमिका केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर डिजिटल मार्गदर्शक के रूप में भी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।

रिसोर्स पर्सन श्री रविशंकर मिश्रा द्वारा साइबर सुरक्षा से जुड़ी कई व्यावहारिक गतिविधियां शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत की गईं। इन गतिविधियों के माध्यम से यह समझाया गया कि साइबर अपराध किस प्रकार घटित होते हैं और उनसे बचाव के लिए किन सावधानियों का पालन आवश्यक है। मजबूत पासवर्ड, दो-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली, अनजान लिंक से दूरी और निजी जानकारी साझा न करने जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को साइबर जागरूकता से सशक्त बनाना रहा। व्याख्याकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब शिक्षक स्वयं डिजिटल रूप से सजग होंगे, तभी वे विद्यार्थियों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की सही दिशा दिखा सकेंगे। कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सक्रिय सहभागिता के साथ उपस्थित रहे और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।

इसे भी पढें  अपना घर सेवा समिति कामां की मानव सेवा: कोकिलावन अपना घर आश्रम में 16वीं सब्जी सेवा रवाना

कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी अतिथियों, रिसोर्स पर्सन्स और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देते हैं। वहीं विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री संजय कुमार विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

❓ यह कार्यशाला किस विषय पर आधारित थी?

यह कार्यशाला “साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी” विषय पर आधारित थी, जिसमें ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

❓ कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया?

इस कार्यशाला का आयोजन आजमगढ़ जनपद के हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में किया गया।

❓ इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य क्या था?

शिक्षकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर विद्यार्थियों की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करना इसका मुख्य उद्देश्य था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »
Scroll to Top