बिलासपुर। बस्तर सामाजिक जन विकास समिति बिलासपुर एवं लिंक वर्क स्कीम के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम खम्हारिया, ब्लॉक तखतपुर, जिला बिलासपुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों के साथ-साथ OVP, HRG, पलायन समूह, ट्रांसपोर्ट वर्कर, गर्भवती महिलाएं और युवाओं की HIV स्क्रीनिंग एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों का टीबी स्क्रीनिंग और दवा वितरण किया गया। साथ ही विश्व एड्स दिवस पर स्थानीय समुदाय को HIV-AIDS के प्रति जागरूक करने के लिए संवाद, परामर्श और जनजागरूकता सत्र आयोजित हुए।
बच्चों में जागरूकता और प्रतिभा विकास की झलक
स्कूली बच्चों द्वारा HIV-AIDS जागरूकता को रचनात्मक रूप देने हेतु रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, दौड़-कूद जैसे शारीरिक खेल एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम को जीवंत और प्रेरक बना दिया।
प्रतीक और उत्पादन के बीच छिपे सामाजिक भेद का प्रश्न
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन
शिविर में क्षेत्र के अधिकारी, स्टाफ और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में—
तखतपुर BMO डॉक्टर उमेश साहू, जनपद सदस्य एवं सभापति , सरपंच संजय कुमार सोनवानी, उपसरपंच श्री शैलेन्द्र कौशिक, RMA नीलिमा राठौर, काउंसलर माजिद अली, MLT दीपक कुमार पांडेय, सुपरवाइजर गीता सोनी, CHO पूनम कौशिक, RHO अनिल सोनी, प्रधानाध्यापिका मनकी कुर्रे, दीपशिखा मीका, किरण वैष्णव, सोनवानी मैडम, कीर्ति मैडम, डेज़ी रानी, मितानिन — दीपा यादव, अनिता निर्मलकर, लक्ष्मी कौशिक सहित अन्य सम्मानित व्यक्तित्व एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
HIV-AIDS जागरूकता के मुख्य बिंदु
- HIV संक्रमण के प्रमुख चार कारणों की जानकारी
- STI/RTI के लक्षण और बचाव के उपाय
- HIV एवं AIDS से बचाव के सुरक्षित उपाय
- सुरक्षित यौन संबंध और कंडोम उपयोग की अनिवार्यता
- सिर्फ जांच किए गए रक्त के उपयोग से संक्रमण रोकथाम
- नई एवं डिस्पोजेबल सिरिंज के उपयोग पर जोर
- HIV पॉजिटिव गर्भवती महिला का संस्थागत प्रसव
- HIV से जुड़ी भ्रांतियों और अफवाहों का निवारण
- NACO हेल्पलाइन नंबर — 1097 की जानकारी
अंत में सभी लोगों ने HIV-AIDS जागरूकता शपथ ली और समुदाय को बीमारी के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प दिलाया गया।
सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली मितानिन बहनों को साड़ी और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे आयोजन का माहौल और भी सौहार्दपूर्ण बन गया।






