सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। जनपद के सलेमपुर तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम भेड़िया, चेरो निवासी बीरबल यादव के तीन संतानों में सबसे होनहार सुपुत्र आशीष कुमार यादव का चयन इंडियन आयल मे एक्जीक्यूटिव सर्किल मैनेजर मार्केटिंग के पद पर उतरी दिल्ली मे हुआ है।
आशीष के चयन पर पिता बीरबल यादव,माता धर्मावती देवी, अनुज अवनीश यादव, और जी.एम.एकेडमी की ग्यारहवीं की छात्रा और छोटी बहन अर्चना के साथ साथ चाचा आशुतोष यादव, जयराम यादव, एवं चाची कुंती यादव तथा निर्मला देवी बहुत खुश है।
ज्ञात हो कि आशीष सलेमपुर नगर के जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संस्थागत छात्र रहा है और हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है। इस उच्च पद पर चयन मिलने से क्षेत्र में हर्ष की लहर है।
आशीष के इस सफलता पर जी.एम.एकेडमी के प्रबंधक प्रकाश मिश्र ने कहा कि हमें आशीष और उसके अभिभावक पर गर्व है, आशीष की यह सफलता उसके कठिन परिश्रम का फल है।
प्रधानाचार्या डाॅ.संभावना मिश्रा ने कहा कि आशीष बहुत परीश्रमी, संयमित और आज्ञाकारी छात्र रहा है, हमें ऐसे बालक के उच्च पद हेतु चयन पर गर्व है।
उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि आशीष शुरू से ही होनहार विद्यार्थी रहा है। ऐसे होनहार छात्र का चयन उच्च पद पर होना ही था। इसकी सफलता का श्रेय इसका अनुशासित रहते हुए, कठोर परिश्रम से विद्याध्ययन, अच्छे मार्गदर्शक एवं अभिभावक एवं अच्छी मित्र मंडली को जाता है। इसकी अभूतपूर्व सफलता पर दिलीप कुमार सिंह, अजय मिश्र, पंकज मिश्र, एस.एन.पांडेय, वी.एस.पांडेय, वी.वी.सहदेव, सीमा पांडेय आदि ने बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
आशीष अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,समस्त गुरुजन, के साथ साथ अपने सन्नी गुप्ता, स्वाति गुप्ता एवं सभी मित्रों को दिया है।
आशीष के पिता बीरबल यादव अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताए कि यदि किसी बच्चे को समुचित देखरेख के साथ जी.एम.एकेडमी सलेमपुर एवं आइ.ई.टी.लखनऊ जैसे मेहनती गुरुजनों का अच्छा मार्गदर्शन मिलता रहे तो विद्यालय के सभी बच्चे ऐसे ही ऊंची ऊंची बुलंदियों को छूते रहेंगें और परिवार, क्षेत्र, तथा राष्ट्र का नाम रोशन करते रहेंगे।
इसके अलावा पूर्व विधायक सुरेश यादव, विधायक काली प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष सुधाकर गुप्त, शिवाकांत तिवारी, सूरज यादव, ओ पी यादव, गोपाल जी, हरेराम यादव, विश्वनाथ प्रसाद, राम प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना, लाल बहादुर यादव आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।