मिश्रीलाल कोरी की रिपोर्ट
नेपालगंज। नेपाल में राजनीतिक सरगरमी तेजी से चल रहा है , जिसमें सभी राजनीतिक पार्टीयां अपनी पार्टी विस्तार में बडी जाेड के साथ काम कर रही है । जाे पूरे नेपाल मे इस समय कार्यकर्ता बनाने मे पुनर्गठन करने में सभी पार्टी मुख्य कार्यकर्ता लगे हुए है।
ऐेसे ही केन्द्र के महाधिवेशन के प्रतिनिधि के लिए आज नेपाली कांग्रेस में बांके जिले के क्षेत्र नं. 2 में लाेकतान्त्रिक पद्धति द्वारा विभिन्न पदाें पर चयनित हाेने के लिए सभी लाेगाें मे हाेड लगी है, जिसके लिए आज मतदान हाे रहा है । जिसमें राेचक बात यह है कि अपनी अपनी पहुच बनाए रखने के लिए मन्त्री, विधायक,सभापति, डाक्टर, और आगे पहुचने के लिए विभन्न कार्यकर्ता अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।