
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
अतरौलिया, आजमगढ़। नगर पंचायत क्षेत्र इन दिनों छठ महापर्व की तैयारियों से जगमगा उठा है। केसरी चौक, बब्बर चौक, बरन चौक, रामपूजन चौक और मदियापार मोड़ जैसे प्रमुख बाजारों में फलों की सजी हुई दुकानों ने पूरे नगर को रंगीन बना दिया है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया है, जहां करीब 50 से अधिक प्रकार के फल रखे गए हैं।
फल विक्रेता रामकुमार सोनकर, बबलू कुमार सोनकर और सुजीत सोनकर ने बताया कि इस बार लोगों की मांग के अनुसार विदेशी और मौसमी फलों की बड़ी रेंज तैयार की गई है। दुकानों पर सेब, केला, अमरूद, अनार, अंगूर, लीची, शरीफा, संतरा, कीवी, चेरी, ड्रैगन फ्रूट, ब्लैक ग्रेप्स, खजूर, पपीता, अनानास, नारियल सहित थाईलैंड की लीची और न्यूजीलैंड के अंगूर तक उपलब्ध हैं, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं।
लोग जोश और उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं। फल बाजारों के अलावा लाल गन्ना की बिक्री भी जोरों पर है। इसके साथ ही बांस से बने सूप, दउरा, डलिया आदि की खरीददारी भी बढ़ रही है। पूरे नगर की गलियां छठ गीतों से गूंज रही हैं और महिलाएं पूजा की तैयारियों में जुटी हुई हैं।
हालांकि, इस बार फलों और सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन श्रद्धालुओं का कहना है कि आस्था के आगे महंगाई का कोई असर नहीं। दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार रिकॉर्ड बिक्री होगी।
छठ महापर्व की भक्ति, आस्था और उल्लास ने पूरे अतरौलिया नगर को भक्ति के रंग में पूरी तरह रंग दिया है।
सवाल-जवाब (FAQ)
छठ पर्व की तैयारी अतरौलिया में कैसे चल रही है?
अतरौलिया नगर पंचायत क्षेत्र में छठ की तैयारियों से पूरा शहर जगमगा उठा है। फलों की दुकानें, सजावट और पूजा सामग्री की खरीददारी जोरों पर है।
इस बार बाजार में कौन-कौन से फल सबसे ज्यादा बिक रहे हैं?
सेब, केला, अमरूद, अंगूर, लीची, कीवी, ड्रैगन फ्रूट और न्यूजीलैंड के अंगूर जैसी विदेशी किस्मों की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है।
क्या महंगाई का असर लोगों की खरीददारी पर दिख रहा है?
नहीं, लोगों का कहना है कि आस्था के आगे महंगाई का कोई असर नहीं। बाजारों में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।







