SEO Friendly Crime News | Updated: October 24, 2025
चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्टकानपुर का ठग्गू कानपुर वाले कौन है?
कानपुर पुलिस ने हाल ही में जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है, वह खुद को जज और आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। असली नाम विष्णु शंकर गुप्ता है, जो अब ‘ठग्गू कानपुर वाले’ के नाम से बदनाम हो चुका है।
फिल्मों से मिली अपराध की प्रेरणा
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने ‘स्पेशल 26’ और ‘ब्लफ मास्टर’ जैसी फिल्मों से प्रेरणा लेकर यह ठगी की योजना बनाई। फर्जी ओहदा दिखाकर और जज होने का रौब डालकर वह पीड़ितों को अपने जाल में फंसाता था।
मैट्रिमोनियल साइट्स और अखबारों के विज्ञापनों का सहारा
ठग्गू कानपुर वाले ने अपना ठगी नेटवर्क बनाने के लिए शादी से जुड़ी वेबसाइट्स और अखबारों के वैवाहिक विज्ञापनों को निशाना बनाया। उसने कई युवतियों से शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए।
पत्नी भी ठगी में शामिल
उसकी पत्नी आयुषी भी ठगी में शामिल थी। पहले वह शिकार बनी, फिर साथी बनकर पति के साथ नेटवर्क चलाने लगी। दोनों पति-पत्नी मिलकर “जज ठग गिरोह” चला रहे थे।
10 से ज्यादा पीड़ित, करोड़ों की ठगी
अब तक 10 से अधिक महिलाएं उसकी ठगी का शिकार बनीं। मामला इतना गंभीर है कि एक महिला ने आत्महत्या भी कर ली। पुलिस की जांच में पता चला है कि उसने करोड़ों रुपये इकट्ठे कर उन्नाव में तीन प्लॉट खरीदे।
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
कानपुर सेंट्रल पुलिस ने उसके पास से 25 लाख नकद, नकली दस्तावेज और एक अर्टिगा कार बरामद की है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
अब कानूनी शिकंजे में ठग्गू कानपुर वाले
विष्णु शंकर गुप्ता उर्फ ठग्गू कानपुर वाले अब जेल की हवा खा रहा है। पुलिस उसके पूरे गिरोह का नेटवर्क ट्रेस कर रही है और जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
क्लिकेबल सवाल-जवाब (FAQ)
ठग्गू कानपुर वाले कौन है?
यह कानपुर का विष्णु शंकर गुप्ता है जो खुद को सिविल जज बताकर युवतियों से ठगी करता था।
उसने ठगी कैसे की?
उसने फिल्मों से प्रेरणा लेकर फर्जी पावर दिखाकर शादी के नाम पर पैसे ऐंठे और भाग निकला।
कितनी महिलाओं को ठगा गया?
अब तक 10 से ज्यादा महिलाएं उसकी ठगी का शिकार बनीं और कई ने पुलिस को शिकायत दी।
क्या कार्रवाई चल रही है?
पुलिस ने केस दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई शुरू कर दी है, संपत्तियां जब्त की जा रही हैं।








