Wednesday, August 6, 2025
spot_img

अटूट साहस की अंतिम विदाई: BSF जवान इंद्रमनी राम पंचतत्व में विलीन, गांव में पसरा मातम

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़/लालगंज। देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान इंद्रमनी राम का पार्थिव शरीर जब रविवार को उनके पैतृक गांव कूबा खास पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया। हर आंख नम थी और हर चेहरा शोकाकुल। जवान को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मातम के इस दृश्य में गांव ने एक सच्चे सपूत को नम आंखों से विदाई दी।

अचानक बिगड़ी तबीयत और ह्रदयविदारक खबर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 76वीं बटालियन में मुख्य आरक्षक (जी.डी.) के पद पर तैनात इंद्रमनी राम 31 जुलाई को ड्यूटी पर तैनात थे, जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उन्हें गुजरात के गांधीनगर स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह दुखद समाचार उनके परिजनों को मिला, पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

एयर इंडिया से वाराणसी और फिर गांव तक अंतिम यात्रा

देश के इस वीर जवान के पार्थिव शरीर को एयर इंडिया की विशेष उड़ान से अहमदाबाद से वाराणसी लाया गया। इसके पश्चात सेना और प्रशासन की देखरेख में शव को वाहन द्वारा उनके गांव कूबा खास पहुंचाया गया। जैसे ही शव गांव पहुंचा, वातावरण करुण क्रंदन से भर गया। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग—हर कोई बिलख पड़ा। पत्नी विद्या देवी बेसुध हो गईं तो पुत्र लकी कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था।

इसे भी पढें  प्रशासनिक कुर्सी से नदी किनारे तक – देवरिया में दिखी लीडरशिप की मिसाल : डीएम दिव्या मित्तल

प्रशासन और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

इस मौके पर एसडीएम न्यायिक नूपुर सिंह, सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, तहसीलदार उमेश सिंह, थाना प्रभारी मेहनाजपुर समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इसके अलावा भाजपा नेता डब्बू सिंह, बसपा जिला पंचायत सदस्य डॉ. गीता देवी और सपा के कई कार्यकर्ताओं ने पुष्पचक्र अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम विदाई

इसके पश्चात BSF के जवानों द्वारा शोक सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) प्रदान कर शहीद इंद्रमनी राम को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी गई। सैनिक अनुशासन और वीरता का प्रतीक यह दृश्य ग्रामीणों के मन में सदैव अमिट रहेगा।

गांव में पसरा मातम, पर गर्व भी है

इंद्रमनी राम के निधन से कूबा खास गांव ही नहीं, बल्कि संपूर्ण आजमगढ़ क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। हालांकि गांववालों को अपने सपूत पर गर्व भी है, जिसने मातृभूमि की सेवा करते हुए अपने प्राण अर्पित कर दिए। वे न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।

इसे भी पढें  मां बनने की चाह में गई थी तांत्रिक चंदू के पास, लौट आई लाश बन

🕯️ इंद्रमनी राम को शत-शत नमन। उनका बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,500SubscribersSubscribe

“अक्षरों की आरती से रोशन हुआ देशप्रेम, कवितायन में उठी राष्ट्रगान की लहर”

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट गोरखपुर। देश की विविध भाषाई और सांस्कृतिक परंपराओं को एक मंच पर समेटते हुए शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश ने...

‘कामचोरी का थाना’, वर्दी पहन ली, मगर जिम्मेदारी छोड़ दी, 15 वर्दीधारी गायब, SP ने दिखाई असली वर्दी की ताकत

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट देवरिया, उत्तर प्रदेश – जिले के पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अधीक्षक (SP) विक्रांत वीर ने...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“राजनीतिक साजिश है, मऊ उपचुनाव के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं” उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर गरजे अफजाल अंसारी

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट मऊ। मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर उनके चाचा और सपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा...

हाईवे पर शव फेंककर जाम कराने का प्रयास: सपा जिला उपाध्यक्ष सहित 34 लोगों पर केस दर्ज, वीडियो वायरल

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट गोंडा, उत्तर प्रदेश – देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार के पास सोमवार की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई,...