Sunday, July 27, 2025
spot_img

केवल करंट ही नहीं दौड़ता यहां — दौड़ती है सरकारी उदासीनता भी — क्या हादसे के बाद जागेगा प्रशासन? 

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट के शास्त्री नगर, शोभा सिंह के पुरवा में लटकती विद्युत तारें जानलेवा बन चुकी हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग उदासीन है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट प्रशासनिक लापरवाही और संभावित हादसे के खतरे पर।

🔌 “मौत” बनकर झूल रही बिजली की तारें, क्या हादसे के इंतजार में है विभाग?

चित्रकूट जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 21 शास्त्री नगर, शोभा सिंह के पुरवा में आज भी ज़िंदगी खतरे के साए में चल रही है। यहां गलियों में लटकती बिजली की केविल तारें किसी भी समय बड़ा हादसा कर सकती हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि विद्युत विभाग को बार-बार सूचित करने के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है।

📉 अधूरा विद्युतीकरण, बढ़ता खतरा

एक ओर योगी सरकार ग्रामीण और नगरीय इलाकों के पूर्ण विद्युतीकरण को लेकर सख्त निर्देश दे रही है, वहीं चित्रकूट नगर पालिका क्षेत्र के इस वार्ड में “दीपक तले अंधेरा” वाली कहावत पूरी तरह चरितार्थ हो रही है। शोभा सिंह के पुरवा में न तो समुचित विद्युतीकरण हुआ है, न ही सुरक्षा मानकों का पालन।

इसे भी पढें  नाम के आगे 'सिंह' लिखा तो जान से मार देंगे: चित्रकूट में जातीय घमंड की खुली धमकी, लोधी समाज में आक्रोश

महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि—

यहां के लोग आज भी बांस और लकड़ी के सहारे बिजली की तारें अपने घरों तक खींच रहे हैं।

बावजूद इसके, ये उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं।

फिर भी विभाग के पास न तो समाधान की इच्छा है, न ही संवेदनशीलता की झलक।

🚸 जान के खतरे के बीच जीते लोग

यह मोहल्ला सिर्फ आवासीय क्षेत्र नहीं, बल्कि सामाजिक संस्थानों का केंद्र भी है। मोहल्ले में स्थित राजपूत शिक्षा मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नन्हें बच्चे रोज पढ़ने आते हैं। उनके अलावा बुजुर्ग, महिलाएं, आमजन गलियों से गुजरते हैं, लेकिन गलियों में झूलती करंट दौड़ती केविल तारें उनके जीवन के लिए एक स्थायी खतरा बनी हुई हैं।

इसे भी पढें  विद्युत विभाग में घोर अनियमितता: अवर अभियंता की मनमानी से सरकारी मानकों की उड़ रही धज्जियां

विशेष रूप से—

चंदन यादव के घर के पास,

पूर्व प्रधान सिमरिया देवराज कोटार्य के मकान के समीप,

इन दोनों स्थानों पर तारें इतनी नीचे हैं कि किसी भी क्षण जानलेवा हादसा हो सकता है।

📨 कई बार शिकायत, फिर भी विभाग का रवैया ढीला

सभासद शंकर प्रसाद यादव द्वारा अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ विद्युत विभाग को कई बार लिखित शिकायत दी जा चुकी है। परन्तु, “स्थिति जस की तस” बनी हुई है।

इसे भी पढें  गौ सेवा में नई पहल: चित्रकूट के सुरभि गौशाला में शुरू हुई गौ एंबुलेंस सेवा

उनका कहना है

“मैंने स्वयं विभागीय अधिकारियों को पत्र देकर अवगत कराया है, किन्तु समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। अब मैंने जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर, समस्या का त्वरित समाधान कराया जाए।”

⚠️ सवाल यह है कि…

जब मुख्यालय क्षेत्र में यह हाल है, तो दूरदराज के गांवों की स्थिति की कल्पना सहज की जा सकती है। क्या बिजली विभाग किसी बड़े हादसे की प्रतीक्षा कर रहा है? क्या आम नागरिक की जान की कीमत व्यवस्था के लिए कोई मायने नहीं रखती?

समाधान की मांग

शोभा सिंह के पुरवा में समुचित विद्युतीकरण की तत्काल आवश्यकता है।

लटकती केविल तारों को सुरक्षित ढंग से लाइनिंग या अंडरग्राउंड केबलिंग की दिशा में बदला जाए।

विद्युत अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

विद्यालय और सार्वजनिक स्थलों के आसपास सुरक्षा मानकों के अनुरूप वायरिंग हो।

इसे भी पढें  सट्टे के सिंडिकेट ने पत्रकार को दी मौत की धमकी — अब खबरों की क़लम चलेगी या माफिया की गोली?”

शोभा सिंह के पुरवा की बिजली समस्या सिर्फ तकनीकी नहीं, प्रशासनिक संवेदनशीलता की भी परीक्षा है। हर दिन बिना सुधार के, यह क्षेत्र एक अनदेखे खतरे में सांस ले रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को चेतना होगा— इससे पहले कि कोई मासूम जान इस उपेक्षा की भेंट चढ़ जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

शोषित-वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ मोदी-योगी सरकार कर रही शाहूजी महाराज के सपनों को साकार: आर.के. सिंह पटेल

– छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर रगौली में आयोजित समारोह में सामाजिक न्याय, शिक्षा और राष्ट्रभक्ति पर हुआ व्यापक विमर्श संजय सिंह राणा की...

जहाँ इतिहास चीखता है वहाँ के नेता चुप क्यों? धरोहरों के साए में घुटती उम्मीदें: बुंदेलखंड के मतदाताओं की चीत्कार

-संजय सिंह राणा बुंदेलखंड की चार लोकसभा सीटें—झांसी, हमीरपुर, खजुराहो और दमोह—2024 के बाद नए राजनीतिक संकेत दे रही हैं। यह आलेख बताता है कि...
- Advertisement -spot_img
spot_img

तेल लगाकर घरों में पूरे परिवार के साथ करते थे चोरी, करतूतें ऐसी कि पुलिस भी चकरा गई

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने कुख्यात पंखिया गैंग के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य तेल...

 सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, डायरी में दर्ज ‘पावरफुल नाम’! कुशीनगर सेक्स रैकेट से उड़े होश

 चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने पर्ल होटल और उत्सव मैरिज लॉन पर छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश...