Saturday, July 26, 2025
spot_img

बयान बदला, सच छुपाया… लेकिन ट्रॉली ने खोल दी पोल! रेल यात्री से बरामद हुए 1.80 करोड़

बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस के कोच में संदिग्ध यात्री के बैग से 1.80 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। पैसों का स्रोत स्पष्ट न होने पर आयकर विभाग को सौंपी गई जांच।

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

बलिया (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक नियमित तलाशी के दौरान जीआरपी (Government Railway Police) ने एक रेल यात्री के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की। साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस के ए-2 कोच में सफर कर रहे एक यात्री के बैग से कुल 1.80 करोड़ रुपये नकद मिले, जिसे देखते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

संदिग्ध गतिविधियों से हुआ शक

सब कुछ सामान्य प्रतीत हो रहा था, लेकिन थानाध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में की जा रही रूटीन चेकिंग के दौरान एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध जान पड़ीं। जब जीआरपी की टीम ने उस व्यक्ति को रोका और उसके बैग की तलाशी ली, तो दो स्लेटी रंग के ट्रॉली बैगों में गड्डियों में बंधे हुए नोटों का अंबार मिला। यह नजारा देख मौके पर मौजूद अधिकारी भी हैरान रह गए। 

इसे भी पढें  तिवारी अपहरण से थर्राया बलिया, पुलिस पर उठे सवाल, थाना प्रभारी लाइनहाजिर

यात्री की पहचान और बेतुके जवाब

पूछताछ में उस यात्री की पहचान बिहार के सारण जिले के निवासी ओमप्रकाश चौधरी के रूप में हुई। जब उससे इतनी बड़ी रकम के स्रोत के बारे में पूछा गया, तो पहले उसने कहा कि यह पैसा ट्रक खरीदने के लिए लाया गया है। लेकिन थोड़ी ही देर में अपना बयान बदलते हुए उसने यह भी दावा कर दिया कि यह रकम जमीन बेचने से मिली है। उसकी बार-बार बदलती बातों ने पुलिस की शंका को और पुख्ता कर दिया।

इसे भी पढें  बलिया खाद्यान्न घोटाले में 19 साल बाद बड़ी गिरफ़्तारी: पूर्व बीडीओ दयाराम विश्वकर्मा गिरफ्तार

कागजात न मिलने पर गहराया संदेह

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ओमप्रकाश के पास इस नकदी से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। न ही कोई बैंक रसीद, न ही रजिस्ट्री या अन्य कोई प्रमाण। इससे यह प्रतीत हुआ कि रकम अवैध तरीके से ले जाई जा रही थी। जीआरपी की टीम ने मामला गंभीर देखते हुए तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी।

इसे भी पढें  2027 की तैयारी में बीजेपी ने फिर जोड़ा टूटा ध्रुव? बृजभूषण-योगी की मुलाकात से गर्माया पूर्वांचल, सियासी समीकरणों के बदलने के संकेत

आयकर विभाग की जांच शुरू

मौके पर पहुंची वाराणसी स्थित आयकर विभाग की जांच टीम ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है। अब यह जांच की जा रही है कि यह धनराशि कहां से लाई गई, इसका स्रोत क्या है और इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, ओमप्रकाश झांसी से चलकर छपरा जा रहा था और उसके पास इतनी बड़ी नकदी का कोई ठोस कारण नहीं था।

इसे भी पढें  बलिया बना देश का नया ऊर्जा केंद्र? : पूर्वांचल की किस्मत बदलेगा या नए संकट को देगा न्योता?

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई नियमित जांच के दौरान हुई, जिसका उद्देश्य केवल संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था। परंतु इस मामले ने यह साबित कर दिया है कि अपराधी किसी भी साधारण चेकिंग से भी पकड़े जा सकते हैं, बशर्ते सतर्कता बनी रहे।

इसे भी पढें  एसएसपी हेमराज मीना ने परेड का निरीक्षण कर दिए कड़े दिशा-निर्देश

आगे की कार्रवाई

फिलहाल ओमप्रकाश को हिरासत में लिया गया है और आयकर विभाग द्वारा पूछताछ जारी है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी। यदि यह साबित होता है कि यह धन काले धन के रूप में संचित किया गया है, तो उसे आयकर कानून के तहत सख्त सजा का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढें  13 प्रधानाचार्यों पर लटकी निलंबन की तलवार, डीआईओएस ने प्रबंधकों को जारी किया नोटिस

निष्कर्ष के तौर पर, यह घटना उत्तर प्रदेश में बढ़ते वित्तीय अपराधों की एक झलक प्रस्तुत करती है। साथ ही यह भी रेखांकित करती है कि रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और समय रहते की गई कार्रवाई से बड़े पैमाने पर अवैध वित्तीय लेनदेन को रोका जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

जब शब्दों में होगी बराबरी, तभी समाज में आएगी सच्ची समानता

-मोहन द्विवेदी बराबरी की भाषा की मुहिम अब केवल एक भाषाई आंदोलन नहीं रह गई है, यह सामाजिक सोच और लैंगिक न्याय की पहचान बन...

6 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: आरोपी अमित कहार मुठभेड़ में गिरफ्तार, हालत नाजुक बनी हुई

बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम से दरिंदगी करने वाले आरोपी अमित कहार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। बच्ची...
- Advertisement -spot_img
spot_img

साहब! मेरा पति ही नहीं, जेठ और ननदोई भी…पति, जेठ और ननदोई ने किया महिला के सम्मान पर हमला

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला ने पति, जेठ और ननदोई पर गंभीर यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए...

मां बनने की चाह में गई थी तांत्रिक चंदू के पास, लौट आई लाश बन

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में एक महिला की तांत्रिक क्रिया के दौरान मौत हो गई। बच्चा पाने की उम्मीद में महिला ने झाड़-फूंक...