आजमगढ़ में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि काला धन नहीं आया, उल्टे सफेद धन भी देश से बाहर चला गया है। उन्होंने नौकरियों की कमी, भ्रष्टाचार और निजीकरण पर चिंता जताई।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस “काले धन” को वापस लाने का वादा किया गया था, वह तो कभी आया ही नहीं, उल्टे देश का सफेद धन भी बाहर चला गया। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
🔻 “जब घर का जिम्मेदार घर की चीजें बेचने लगे…”
प्रेस वार्ता में बोलते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा—
“जब घर का जिम्मेदार व्यक्ति ही घर की संपत्तियाँ बेचने लगे, तो समाज उसे किस नज़र से देखता है, यह बताने की ज़रूरत नहीं है। ठीक वैसी ही हालत आज सरकार की हो चुकी है।”
यह टिप्पणी उन्होंने सरकारी संस्थानों के निजीकरण और विशेषकर बिजली विभाग के निजीकरण के संदर्भ में दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कदम से आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है, जबकि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
🔻 “भ्रष्टाचार का बोलबाला, युवा बेहाल”
इसके साथ ही सांसद ने केंद्र सरकार की नौकरी विरोधी नीतियों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि—
“देश में सरकारी नौकरियाँ लगातार खत्म की जा रही हैं। इससे न सिर्फ युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, बल्कि समाज में असंतोष भी गहराता जा रहा है।”
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के बजाय सरकार खुद उसे बढ़ावा दे रही है, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों को गहरी चोट पहुंच रही है।
🔻 जातीय जनगणना: सपा की वैचारिक जीत
धर्मेंद्र यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि—
“जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी ने लगातार संघर्ष किया और उसी दबाव में आकर केंद्र सरकार को इस दिशा में कदम उठाना पड़ा है।”
उन्होंने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में सपा की ऐतिहासिक विजय बताया।
🔻 जनहित की मांग और विपक्षी एकता का संदेश
सांसद ने अंत में कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जनहित को प्राथमिकता दे, न कि कारपोरेट हितों को। साथ ही, उन्होंने केंद्र से मांग की कि वह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए, युवाओं को रोजगार दे और निजीकरण की नीतियों पर पुनर्विचार करे।
🗳️ आपकी राय: क्या सांसद धर्मेंद्र यादव के आरोपों में सच्चाई है?
इस प्रेस वार्ता में सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, संग्राम यादव, हवलदार यादव, अशोक यादव समेत कई वरिष्ठ सपा नेता मौजूद रहे।