चित्रकूट के शास्त्री नगर स्थित शोभा सिंह का पुरवा में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। सभासद की पहल पर जल संस्थान हरकत में आया, पर अब भी बिजली की समस्या विकराल बनी हुई है।
चित्रकूट (शास्त्री नगर)। नगर पालिका क्षेत्र चित्रकूट धाम कर्वी के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 21, शोभा सिंह का पुरवा (शास्त्री नगर) में बीते कई दिनों से पेयजल संकट ने विकराल रूप ले लिया है। मोहल्ले के निवासी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले 15 दिनों से क्षेत्र की पाइपलाइन में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। ऐसे में लोगों को दूर-दराज से पानी लाकर अपने दैनिक कार्य निपटाने पड़ रहे हैं।
इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए वार्ड के सभासद शंकर प्रसाद यादव ने तत्काल प्रभाव से जल संस्थान के अधिशासी अभियंता डी. के. सत्संगी को इसकी सूचना दी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए अवर अभियंता (JE) को मौके पर भेजा, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर समस्या का निरीक्षण किया और पेयजल आपूर्ति बाधित होने की पुष्टि की।
पेयजल संकट के साथ बिजली संकट भी बना सरदर्द
इतना ही नहीं, शोभा सिंह का पुरवा में पेयजल के साथ-साथ बिजली की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है। आज भी कई गलियों में विद्युतीकरण अधूरा पड़ा है। विद्युत पोल न होने की वजह से लोग बांस-बल्लियों के सहारे केबल खींचकर अपने घरों में बिजली पहुंचाने को मजबूर हैं, जो कि एक गंभीर खतरे को जन्म दे रहा है।
सभासद शंकर यादव ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग को पत्राचार किया है, लेकिन अब तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। यहां तक कि गलियों में विद्युत केबल खुलेआम लटक रही हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन से समाधान की मांग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह क्षेत्र नाम मात्र के लिए नगर पालिका क्षेत्र में शामिल है, लेकिन विकास के नाम पर यहां कुछ नहीं हुआ। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल कराए और साथ ही बिजली की समस्या का भी स्थायी समाधान निकाले।
➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट