
विद्यालय समय में सोते पाए गए शिक्षक को मिली केवल प्रतिकूल प्रविष्टि, विभाग की नरमी बनी चर्चा का विषय
बलिया के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शिक्षक को स्कूल समय में सोते हुए पाया गया। बीएसए ने केवल प्रतिकूल प्रविष्टि दी, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल।
बलिया जिले के सोहांव ब्लॉक स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, विद्यालय के एक शिक्षक नंदलाल सिंह को 10 मार्च को बीईओ लालजी द्वारा निरीक्षण के दौरान विद्यालय अवधि में सोते हुए पाया गया। हैरानी की बात यह रही कि स्कूल में बाकायदा बिस्तर और तकिया भी मौजूद था।
इसके बावजूद, जब इस मामले की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को भेजी गई, तो अपेक्षित कार्रवाई की बजाय शिक्षक को केवल प्रतिकूल प्रविष्टि देकर छोड़ दिया गया। साथ ही, विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार जरूर लगाई गई।
विभागीय निर्णय पर उठे सवाल
इस मामले को लेकर शिक्षकों के बीच तीखी चर्चा चल रही है। कई शिक्षकों का मानना है कि छोटी-छोटी भूलों पर कुछ अध्यापकों को निलंबित कर दिया जाता है, वहीं इस प्रकरण में इतनी गंभीर लापरवाही के बावजूद सिर्फ चेतावनी दी गई।
प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल
सूत्रों की मानें तो जिले के जिलाधिकारी (DM) ने भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाया था। बावजूद इसके, शिक्षा विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे पूरे जिले में विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि इस तरह की घटनाएं विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और छात्रों की शिक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। ऐसे में शिक्षकों की जवाबदेही तय करना अत्यंत आवश्यक है।
➡️जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट