“नवनिर्वाचित बीजेपी जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने केन जल महाआरती में शामिल होकर विधि-विधान से आरती संपन्न की। समिति ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया। जानें पूरी खबर!”
बांदा। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने मंगलवार को केन जल महाआरती में शामिल होकर विधि-विधान से आरती संपन्न की। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति और गंगा समग्र कानपुर प्रांत के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने पूरी समिति की ओर से उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही, उन्हें गंगा मां का मोमेंटो चित्र भेंट कर बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष बनने पर बधाइयां दीं।
भव्य स्वागत और सम्मान समारोह
आरती के दौरान समिति के अन्य पदाधिकारियों ने भी कल्लू सिंह राजपूत को फूल-मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस सम्मान को स्वीकार करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा,
“केन जल आरती एक पवित्र और सराहनीय पहल है, जो लोगों को नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जागरूक करती है। मैं इस समिति के प्रयासों की सराहना करता हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, वह उसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जयघोष और प्रसाद वितरण
आरती के समापन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने “जय गंगा मैया – जय केन मैया” के जयघोष के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद सभी का मुंह मीठा कराया गया।
कई गणमान्य लोग हुए शामिल
इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से आरती देवी, शिवानी सिंह गौतम, अमित सेठ भोलू (अध्यक्ष, केंद्रीय नवदुर्गा पूजा समिति), दीपक शुक्ला (अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष), आलोक कुमार निगम (जिला सह प्रभारी), राकेश कुमार त्रिपाठी (जिला महामंत्री), राजेंद्र कुमार मिश्रा (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), महेश कुमार धुरिया (जिला उपाध्यक्ष), राघवेंद्र द्विवेदी (जिला उपाध्यक्ष), आलोक प्रजापति (जिला उपाध्यक्ष), महेश प्रसाद गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, प्रेम गुप्ता (युवा जिला अध्यक्ष, व्यापार मंडल) समेत तमाम पदाधिकारी और श्रद्धालु शामिल रहे।
केन जल आरती में नवनिर्वाचित बीजेपी जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत की उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता और अधिक बढ़ गई। समिति द्वारा किया गया सम्मान और श्रद्धालुओं की अपार उपस्थिति इस बात का प्रमाण थी कि यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है।
➡️रिपोर्ट: सुशील कुमार मिश्रा