माँ की ऐसी बेरहम ममता? रौंगटे खड़े हो जाते हैं ऐसी वारदातों को सुनकर

रिपोर्ट: चुन्नीलाल प्रधान

Red and Blue Geometric Patterns Medical Facebook Post_20251110_094656_0000
previous arrow
next arrow

कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव से सामने आई वारदात ने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। यहां ममता सिंह नाम की महिला ने अपने 25 वर्षीय पुत्र प्रदीप सिंह की सांस तक छीन लेने वाली साजिश रचकर उसके सिर पर हथौड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या करवा दी। यह हत्या आर्थिक लालच और अवैध रिश्ते की चाह में अंजाम दी गई।

बीमा पॉलिसी के लालच में कराया हत्याकांड

जानकारी के अनुसार, प्रदीप के पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां ममता सिंह का प्रेमी मयंक कटियार घर आने जाने लगा। प्रदीप इस मामले का विरोध कर रहा था, जिसे देखकर ममता ने अपने प्रेमी मयंक और उसके भाई ऋषि कटियार के साथ मिलकर एक खौफनाक योजना बनाई। ममता ने अपने बेटे के नाम पर कुल 33 से 40 लाख रुपये की चार बीमा पॉलिसियां कराई थीं। हत्या का मुख्य कारण इसी बीमा राशि को अपने नाम करना था।

इसे भी पढें  अभय तिवारी : आजमगढ़ के उभरते एंकर जिन्होंने मंचों पर रच दी नई पहचान

ममता ने बेटे से फरेब करके उसे घर बुलाया और रास्ते में मयंक तथा ऋषि ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कानपुर-इटावा हाईवे के किनारे फेंक दिया गया ताकि इसे एक सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा सके।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने उजागर किया सच्चा मर्डर

प्रारंभ में पुलिस को यह मामला सड़क दुर्घटना का लगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रदीप के सिर में गंभीर चोटें, टूटे हड्डियां और गहरे जख्म पाए गए। डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा कि यह हत्या है, दुर्घटना नहीं। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पाया कि हत्या के वक्त ममता और उसका प्रेमी दोनों एक ही जगह मौजूद थे।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

बरौर थाना पुलिस ने ऋषि कटियार को मुठभेड़ में घायल हालत में गिरफ्तार किया, जबकि मयंक कटियार को भी हिरासत में लिया गया। हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, तमंचा और कार को भी जब्त किया गया है। हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता ममता सिंह फरार है और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों में इस भयावह घटना को लेकर भारी गुस्सा और अविश्वास व्याप्त है।

इसे भी पढें  कानपुर का ठग्गू कानपुर वाले : नकली जज बनकर लड़कियों से ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

गांव में मातम और आक्रोश

यह वारदात पूरे गांव में शोक की लहर फैलाने के साथ-साथ परिवार के प्रति लोगों के विश्वास को भारी ठेस पहुंचाती है। गांव वाले कहते हैं कि पैसों के लालच ने ममता को अपने ही बेटे की हत्या का हत्यारा बना दिया और रिश्तों की मिट्टी में अब विश्वास करना मुश्किल हो गया है। यह केस रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखने वाला और भावात्मक रूप से गहरा आघात देने वाला है।

आम सवाल और जवाब

प्रदीप सिंह की हत्या क्यों हुई?

प्रदीप सिंह की हत्या उसकी मां ममता सिंह ने आर्थिक लाभ और प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाए रखने के लिए करवाई थी।

हत्या में किन लोगों का नाम है?

ममता सिंह, उसके प्रेमी मयंक कटियार और मयंक के भाई ऋषि कटियार हत्या के मुख्य आरोपी हैं।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, हथियार बरामद किए हैं, जबकि मुख्य आरोपी मां की तलाश जारी है।

इसे भी पढें  भयंकर कार हादसा: शारदा नहर में कार गिरने से 5 की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर
प्रदीप की हत्या कब हुई?

हत्या की घटना 26 अक्टूबर 2025 की रात हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »
Scroll to Top