Sunday, July 20, 2025
spot_img

गांव में इश्क की सज़ा: प्रेमिकाओं से मिलने पहुंचे युवकों की पकड़कर करवा दी शादी

चित्रकूट/फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना सरधुवा क्षेत्र में प्रेम प्रसंग एक अनोखे मोड़ पर पहुंच गया, जब दो युवक अपनी प्रेमिकाओं से मिलने गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया, मारपीट की और कथित तौर पर शादी करवा दी। हालांकि, पुलिस जांच में जबरन शादी या बंधक बनाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

राधेश्याम प्रजापति की रिपोर्ट

दरअसल, यह घटना 28 मई की रात अमावस्या के दिन की है। फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के पोखरी गांव निवासी अजय निषाद (18) और रोहित निषाद, सरधुवा क्षेत्र के सिकरी सालिस गांव की युवतियों से प्रेम करते थे। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपनी प्रेमिकाओं से मिलने खेत में पहुंचे थे। तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और पीछा कर पकड़ लिया।

गांव में हुई पंचायत और फिर शादी

इसके बाद ग्रामीणों ने युवकों को गांव लाकर उनके परिजनों को बुलाया। मौके पर पंचायत बैठी और आपसी बातचीत के बाद दोनों प्रेमी युगलों की शादी कर दी गई। पंचायत में यह भी सामने आया कि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं, और इस रिश्तेदारी ने ही मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read  रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड: रिटायर्ड फौजी का सिर कुएं में, हाथ-पैर खेत में ; बेटी ने खोला मां और प्रेमी के रिश्ते का हैवानियत भरा राज

वीडियो वायरल, पर पुष्टि अधूरी

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों के हाथ रस्सी से पीछे बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ ग्रामीण उन्हें मारने से मना करते हुए सुनाई दे रहे हैं। साथ ही, शादी के बाद का दृश्य भी सामने आया है जिसमें प्रेमी युगल माला पहने नजर आ रहे हैं और माता-पिता आशीर्वाद दे रहे हैं। हालांकि, समाचार दर्पण ने वीडियो की पुष्टि नहीं की है।

पुलिस जांच में क्या निकला?

थाना प्रभारी राम सिंह के अनुसार, 28 मई की रात बंधक बनाने की सूचना पर हल्का इंचार्ज चंद्रमणि पांडेय को पुलिस बल के साथ भेजा गया था। जांच में सामने आया कि युवक और युवतियां आपसी सहमति से एक-दूसरे से मिल रहे थे और शादी भी आपसी सहमति से की गई है।

ग्राम प्रधान के पति निर्मल चंद्र निषाद ने भी बताया कि दोनों परिवार रिश्तेदार हैं और कोई जबरदस्ती नहीं हुई। युवतियों की ननिहाल पोखरी गांव में ही है।

Read  ग्राम प्रधान की मौन सहमति में दरिंदगी, रैपुरा पुलिस की लापरवाही ने किया न्याय को शर्मसार

इस घटना से स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रेम संबंधों को लेकर अब भी सामाजिक दबाव मौजूद है, लेकिन कई बार रिश्तेदारी और आपसी सहमति ऐसे मामलों को सहज समाधान की ओर भी ले जाती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...