Sunday, July 20, 2025
spot_img

मौसम की मार, बीमारी की बौछार : डायरिया का कहर: 18 साल के युवक की मौत, कई मासूम जिंदगी की जंग में

बांदा में मौसम के उतार-चढ़ाव से डायरिया और बुखार जैसे संक्रमण बढ़े हैं। एक युवक की मौत, 14 की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती। जानें डॉक्टर की जरूरी सलाह।

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा। जिले में मौसम के बार-बार बदलते मिजाज ने स्वास्थ्य संकट खड़ा कर दिया है। तेज धूप, आंधी और बारिश की आवृत्ति के चलते वायरल संक्रमण व डायरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नतीजतन, स्थानीय अस्पतालों में मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा देखने को मिल रहा है।

इसी बीच एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। चमरौडी मोहल्ला निवासी बदलू के 18 वर्षीय पुत्र सचिन की बुधवार रात डायरिया की चपेट में आने से मौत हो गई। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।

इसके अतिरिक्त, डायरिया और पेट संबंधी बीमारियों के चलते 14 अन्य मरीजों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन मरीजों में विभिन्न उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं—

Read  दबंगई की हदें पार: सरकारी ज़मीन पर कब्जा, फिर पत्नी को प्रधान बनाकर विकास कार्यों में लूट

दामिनी (9 माह) – काशीराम कॉलोनी, करन (32 वर्ष) – जरैली कोठी, सत्यम (3 वर्ष) – गुरेह गांव, अजहर (6 वर्ष) – अलीगंज, हर्षपाल (3 वर्ष) – बरेठीकला, गुड़िया (27 वर्ष) – निम्नीपार, जयसिंह (20 वर्ष) – करहिया, मनोदिया (70 वर्ष) – नजरबाग, छोटू (46 वर्ष) – छाबीतालाब

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनीत सचान के अनुसार, यह स्थिति मौसम में अचानक होने वाले बदलावों के कारण उत्पन्न हो रही है। डॉ. सचान ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी हैऋ

संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां

  • केवल स्वच्छ और उबला हुआ पानी ही पिएं
  • बासी भोजन से परहेज करें, ताजा खाना ही खाएं
  • धूप में निकलते समय गमछा, छाता या कैप का इस्तेमाल करें
  • दोपहर की तेज धूप में लंबी दूरी की यात्रा से बचें
  • तरल पदार्थों जैसे नींबू पानी, छाछ, ओआरएस आदि का सेवन करें
  • बाजार के तैलीय और खुले खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए रखें
Read  14 कत्ल, नरमुंड की अदालत और भेजे का सूप — ये था 'राजा कोलंदर' का खौफनाक खेल

मौसम में हो रहे तीव्र उतार-चढ़ाव के कारण बांदा में संक्रामक बीमारियों की दर में खतरनाक बढ़ोतरी देखी जा रही है। समय पर सतर्कता और स्वच्छता से ही इस स्थिति से निपटा जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...