Wednesday, August 6, 2025
spot_img

विधायक के घर गोली की गूंज: शादी से पहले नौकरानी ने की आत्महत्या, रहस्यों से घिरा मामला

चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर उनकी नौकरानी की संदिग्ध आत्महत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शादी से पहले खुद को गोली मारने वाली सुमन के मामले में कई सवाल अनुत्तरित हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर उनकी नौकरानी सुमन निषाद ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार देर शाम को हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। घटना का खुलासा तब हुआ जब अचानक घर के तीसरे मंजिल से गोली चलने की आवाज आई और लोग भागते हुए बाथरूम तक पहुंचे।

🔫 घटना स्थल: तीसरी मंजिल का बाथरूम, लाइसेंसी पिस्टल और खामोश सवाल

बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय सुमन ने विधायक की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की। गोली की आवाज सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उसे कुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढें  मरीज तडपते रहे और डाक्टर ढोल की थाप पर थिरकते रहे… वजह आपको चौंका देगी

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चित्रकूट थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल की गहराई से जांच की और पिस्टल को कब्जे में ले लिया।

📌 लेकिन सवाल यही है – आत्महत्या की वजह क्या थी?

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। इससे आत्महत्या के पीछे की असल वजह अब भी रहस्य बनी हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है—क्या यह सिर्फ आत्महत्या है या इसके पीछे कुछ और भी है?

इसे भी पढें  ई तो गजबे हो गया.. गांव की आबादी 5200, प्रमाणपत्र जारी किया गया 5893,” सरकारी पोर्टल पर गड़बड़ी या संगठित फर्जीवाड़ा?

👩‍👧 मां के साथ करती थी काम, नवंबर में होने वाली थी शादी

सुमन का परिवार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के थाना कोतवाली कर्वी के कटरा गुदर गांव का रहने वाला है। उसके पिता अर्जुन निषाद का पहले ही निधन हो चुका है। मां सुदिया कई वर्षों से पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के नयागांव स्थित घर में घरेलू काम करती थीं। सुमन भी प्रायः अपनी मां के साथ वहां जाया करती थी और घर के अन्य कार्यों में सहयोग करती थी।

सुमन की शादी आगामी नवंबर में तय थी। मां सुदिया की मानें तो नीलांशु चतुर्वेदी ही उसकी शादी के सारे खर्च उठा रहे थे। उन्होंने शादी के जेवर तक बनवा दिए थे और तिलक के लिए नकद भी दिया था। विधायक अक्सर कहते थे, “मेरी कोई बेटी नहीं है, मैं ही इसकी शादी करूंगा।” ऐसे में सुमन की इस आत्मघाती कदम ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

इसे भी पढें  प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 23 वरिष्ठ IAS अफसरों का तबादला, कई DM बदले, कुछ को इनाम, कुछ को सजा

🚨 पुलिस की कार्यवाही और जांच की दिशा

चित्रकूट थाना प्रभारी देवराज शर्मा के मुताबिक, लड़की ने विधायक की लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या की है। फिलहाल लड़की की मां की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

इसे भी पढें  “हय्या शाह बाबा” की मजार परिसर में बुलडोजर का प्रहार, मचा सियासी और सामाजिक भूचाल

फॉरेंसिक टीम ने मौके से सारे आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। वहीं विधायक परिवार इस समय मीडिया से दूरी बनाए हुए है।

क्या यह सिर्फ आत्महत्या है? या पर्दे के पीछे कुछ और?

यह मामला अब कई सवालों को जन्म दे चुका है:

  • यदि सब कुछ ठीक चल रहा था तो आत्महत्या की नौबत क्यों आई?
  • क्या सुमन पर कोई मानसिक या भावनात्मक दबाव था?
  • जिस समय घटना हुई, उस वक्त क्या विधायक घर पर मौजूद थे?
  • लाइसेंसी पिस्टल जैसे हथियार की पहुंच सुमन तक कैसे हुई?

इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं। हालांकि, पुलिस और फॉरेंसिक विभाग इस दिशा में जांच कर रहे हैं। लेकिन तब तक इस रहस्य की परतें एक-एक करके खुलेंगी या फिर हमेशा के लिए दबी रह जाएंगी, यह कहना मुश्किल है।

इसे भी पढें  कलम की नोंक पर सत्ता से टकराता कवि ; जिसने कविता को बनाया जनसंघर्ष की आवाज़ — वो थे कवि गोण्डवी

🧍‍♂️ कौन हैं नीलांशु चतुर्वेदी?

नीलांशु चतुर्वेदी मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। उन्होंने 2017 के उपचुनाव और 2018 के आम चुनाव में जीत दर्ज की थी। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी के सुरेंद्र सिंह गहरवार से हार गए थे।

वह चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय (MGCGV) से 2005 में स्नातक कर चुके हैं। राजनीतिक जीवन में उनकी छवि साफ-सुथरी मानी जाती रही है, लेकिन इस हादसे ने उनके निजी जीवन को भी सवालों के घेरे में ला दिया है।

📢 समाप्ति, पर अधूरी कहानी…

सुमन की मौत ने सिर्फ एक परिवार को नहीं तोड़ा, बल्कि समाज के सामने कई असहज प्रश्न भी रख दिए हैं। एक तरफ जहां एक लड़की की जिंदगी शादी से पहले खत्म हो गई, वहीं दूसरी ओर एक नेता की निजी जिंदगी अब सार्वजनिक जांच के घेरे में है।

इसे भी पढें  विकास में रोड़ा बने अफसरों पर डीएम रविंद्र कुमार का वार, बोले – "मैं करता हूं कलम की मार"

क्या यह मामला एक साधारण आत्महत्या के तौर पर बंद हो जाएगा या फिर इसके पीछे की परतें और खुलेंगी?

फिलहाल चित्रकूट की फिजा में बस एक ही गूंज है — “क्यों?”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,500SubscribersSubscribe

“अक्षरों की आरती से रोशन हुआ देशप्रेम, कवितायन में उठी राष्ट्रगान की लहर”

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट गोरखपुर। देश की विविध भाषाई और सांस्कृतिक परंपराओं को एक मंच पर समेटते हुए शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश ने...

‘कामचोरी का थाना’, वर्दी पहन ली, मगर जिम्मेदारी छोड़ दी, 15 वर्दीधारी गायब, SP ने दिखाई असली वर्दी की ताकत

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट देवरिया, उत्तर प्रदेश – जिले के पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अधीक्षक (SP) विक्रांत वीर ने...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“राजनीतिक साजिश है, मऊ उपचुनाव के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं” उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर गरजे अफजाल अंसारी

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट मऊ। मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर उनके चाचा और सपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा...

हाईवे पर शव फेंककर जाम कराने का प्रयास: सपा जिला उपाध्यक्ष सहित 34 लोगों पर केस दर्ज, वीडियो वायरल

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट गोंडा, उत्तर प्रदेश – देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार के पास सोमवार की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई,...