Sunday, July 20, 2025
spot_img

दलित परिवार से मिलने निकले चंद्रशेखर आज़ाद को प्रशासन ने रोका, करछना क्षेत्र में हिंसक झड़पें

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को प्रयागराज में प्रशासन द्वारा सर्किट हाउस में नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर दिया गया। वह करछना के इटौसी गांव में एक दलित पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी।

यह भी पढें- “डबल इंजन की सरकार नहीं, ईंधन की तलाश में इंजन लगे हैं” — अखिलेश यादव का भाजपा पर करारा वार

इसके विरोध में समर्थक उग्र हो गए और भडेवरा बाजार में हिंसक प्रदर्शन हुआ। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव में कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

चंद्रशेखर आज़ाद को क्यों रोका गया?

सांसद चंद्रशेखर आज़ाद कौशांबी में एक 8 वर्षीय दलित बच्ची के कथित दुष्कर्म मामले में उसके परिजनों से मिलने जा रहे थे। प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया और सर्किट हाउस में ही नजरबंद कर दिया।

Read  15 दिन से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, बिजली संकट ने बढ़ाई परेशानी

यह भी पढें- ‘आंख का धर्म देखना, कान का धर्म सुनना, तो इंसान का धर्म क्यों नहीं?’ – साक्षी महाराज का तीखा बयान

प्रशासन का कहना है कि बड़ी संख्या में भीम आर्मी समर्थकों के एकत्र होने से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था। वहीं, चंद्रशेखर ने प्रशासन पर दलितों की आवाज दबाने का आरोप लगाया और इसे लोकतांत्रिक अधिकार का हनन बताया।

करछना में हिंसा, पथराव और भगदड़

गांव में प्रवेश न देने पर समर्थकों ने करछना के भडेवरा बाजार में प्रदर्शन किया जो जल्द ही उग्र हो गया। भीड़ ने पुलिस और प्रशासनिक वाहनों पर पथराव किया।

यह भी पढें- साहब मेरा काम करा दो’… परेशान व्यक्ति ने DM को थमाया रिश्वत का चेक, KDA अफसर पर लगाए गंभीर आरोप

एसडीएम करछना की गाड़ी समेत कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। तनाव बढ़ने पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने

टकराव के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक भीम आर्मी के 17 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

Read  नसेनी गांव में शव के साथ प्रदर्शन: अतिक्रमण और धमकी के विरोध में पीड़ित परिवार की पदयात्रा

यह भी पढें- “अब संविधान बचाना है तो एकजुट हो जाइए” – अखिलेश यादव का भाजपा पर करारा हमला

चंद्रशेखर आज़ाद अभी भी सर्किट हाउस में धरने पर बैठे हैं और प्रशासन से मुलाकात की अनुमति की मांग कर रहे हैं।

चंद्रशेखर आज़ाद का बयान

“प्रयागराज के बराबर कौशांबी जिले में पाल समाज की बच्ची के साथ हुए अन्याय और पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मैं पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय की बात करना चाहता था। अगर हम एक पीड़िता से भी नहीं मिल सकते, तो फिर न्याय की उम्मीद किससे करें?”

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से साफ है कि दलितों और पिछड़ों की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है, लेकिन वह इससे पीछे नहीं हटेंगे।

Read  ईंट-पत्थर नहीं, विचारधारा का युद्ध: क्या संभल की जामा मस्जिद रहेगी? या मंदिर बनेगा?

एसआईटी जांच का आदेश

कौशांबी जिले में 8 साल की बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म की जांच के लिए प्रतापगढ़ से एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है।

यह भी पढें- ‘सनातन का अपमान, विधायकों की तिजारत!’ सपा के तीन बागियों की छुट्टी, बाकी को क्यों मिली मोहलत?

इसकी निगरानी आईजी प्रयागराज कर रहे हैं। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है, लेकिन राजनीतिक दलों की सक्रियता से स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है।

चंद्रशेखर आज़ाद को गांव में जाने से रोकने के इस घटनाक्रम ने प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...