मस्तूरी

मस्तूरी जनपद पंचायत में स्थायी समिति का गठन सम्पन्न, विकास योजनाओं की होगी शुरुआत

शिक्षा, संचार, कृषि, सहकारिता और प्रशासन समिति का गठन

मस्तूरी जनपद पंचायत में सभापति और उपसभापति चुनाव के बाद मंगलवार को स्थायी समिति का गठन सम्पन्न हुआ। 5 विभागों के लिए सभापति और सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। अब ग्राम विकास की योजनाओं पर कार्य प्रारंभ होगा।

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

मस्तूरी, बिलासपुर | मस्तूरी जनपद पंचायत में मंगलवार को आयोजित चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत स्थायी समिति का गठन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के बाद यह अगला आवश्यक कदम था, जिसमें पांच प्रमुख विभागों के लिए सभापति और सदस्य निर्विरोध रूप से चयनित किए गए।

इस चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत दोपहर 12 बजे मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे.आर. भगत की देखरेख में हुई। निर्धारित समय सीमा के भीतर, दोपहर 2 बजे तक चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूर्ण कर ली गई।

निर्वाचित स्थायी समिति सभापति एवं सदस्य

1. शिक्षा स्थायी समिति

सभापति: नितेश सिंह ठाकुर (जनपद उपाध्यक्ष)

सदस्य: धरम भार्गव, राकेश शर्मा, ज्वाला प्रसाद बंजारे, श्रीमती अनिता गुप्ता

2. संचार एवं संकर्म स्थायी समिति

सभापति: ओमप्रकाश गौरहा (राजू पंडित)

सदस्य: धरम भार्गव, राकेश शर्मा, श्रीमती अनिता गुप्ता, उषा देवी केवट

3. कृषि स्थायी समिति

सभापति: मनोज खरे

सदस्य: मंजू देवी कुर्रे, श्रीमती लवंगलता, कार्तिक राम पटेल, श्रीमती चांदनी रात्रे, श्रीमती प्रतिभा अंचल

4. सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति

सभापति: श्रीमती सरिता नरेंद्र नायक

सदस्य: देवेंद्र कृष्णन, हेमचंद भार्गव, श्रीमती अंजनी भास्कर पटेल, श्रीमती लक्ष्मी बाई पोर्ते

5. सामान्य प्रशासन स्थायी समिति

इस अवसर पर मस्तूरी जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बाई सोनवानी, उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर सहित सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मौजूद रहे। मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा और सीईओ जे.आर. भगत ने सभी नवचयनित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि अब जल्द ही सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर विकास योजनाओं की दिशा तय की जाएगी।

आपको यह भी अच्छा लगेगा  ‘मोर आवास मोर अधिकार’, ; एरामसही में मिला आवास का अधिकार

आगे की योजना

स्थायी समितियों के गठन के साथ ही ग्राम विकास की योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।

मस्तूरी जनपद पंचायत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत स्थायी समिति गठन का यह चरण ग्रामीण विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जनहित में दूरगामी परिणाम देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button