जनता का पैसा जनता के हवाले करना मेरी जिम्मेदारी : एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली

संवाददाता: जगदम्बा उपाध्याय, आजमगढ़ मंडल

Red and Blue Geometric Patterns Medical Facebook Post_20251110_094656_0000
previous arrow
next arrow

आज़मगढ़। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि जनता का पैसा जनता के हित में लगाना मेरी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता की खुशहाली ही मेरा संकल्प है। इस दौरान उन्होंने अपने एमएलसी निधि से कुल 128.78 लाख रुपये की लागत से बने निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया।

शाह आलम जमाली ने मुबारकपुर, बिलरियागंज, मार्टिनगंज, मिर्जापुर और मुहम्मदपुर ब्लॉकों में इंटरलाकिंग, नाला निर्माण और सीसी रोड सहित कई विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया। सठियांव ब्लॉक के ग्राम आदमपुर में 9.98 लाख, अमुड़ी में 11.98 लाख, असाउर में 9.98 लाख की लागत से इंटरलाकिंग कार्य किए गए। वहीं ग्राम इब्राहिमपुर में 24.44 लाख रुपये खर्च कर नाला निर्माण कराया गया।

इसे भी पढें  आजमगढ़ की छात्रा अनुप्रिया गौंड बनीं एक दिन की डीएम — मिशन शक्ति 5.0 में नारी सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल

बिलरियागंज ब्लॉक के ग्राम जैराजपुर में 9.30 लाख में इंटरलाकिंग और पहाड़पुर में 10 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया गया। मार्टिनगंज के ग्राम नोनारी में 17 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड, मिर्जापुर ब्लॉक के टुण्डवल (मुरादाबाद) में 10.77 लाख और हसनपुर में 9.99 लाख में इंटरलाकिंग कार्य पूर्ण कराए गए। मुहम्मदपुर ब्लॉक के नदांव गांव में 15.34 लाख की लागत से बनी सीसी रोड जनता को समर्पित की गई।

एमएलसी जमाली ने कहा कि जब तक क्षेत्रीय जनता विकास की मुख्यधारा में नहीं जुड़ जाती, तब तक वे अपने प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का दिया हुआ भरोसा उनकी सबसे बड़ी पूंजी है और राजनीति में रहते हुए वे सदैव मानवता व विकास की सेवा करते रहेंगे।

जमाली ने यह भी कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहकर उसकी समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि “जहां जनता को मेरी आवश्यकता होगी, मैं वहां उपस्थित रहूंगा।”

इसे भी पढें  टीबी उन्मूलन महाभियान आजमगढ़ : 264 मरीजों को अधिकारियों ने लिया गोद, मिल रही पोषण पोटली और सहायता

शाह आलम गुड्डू जमाली, आजमगढ़ विकास कार्य, एमएलसी निधि, समाजवादी पार्टी नेता, इंटरलाकिंग रोड, सीसी रोड निर्माण, जनता का पैसा जनता के लिए, आजमगढ़ समाचार

सवाल-जवाब

प्रश्न 1: शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कितना कार्य कराया?

एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने 128.78 लाख रुपये की लागत से विभिन्न ग्राम सभाओं में विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

प्रश्न 2: किन-किन गांवों में निर्माण कार्य हुए?

आदमपुर, अमुड़ी, असाउर, इब्राहीमपुर, जैराजपुर, पहाड़पुर, नोनारी, टुण्डवल, हसनपुर और नदांव गांवों में इंटरलाकिंग, नाला और सीसी रोड निर्माण कार्य किए गए।

प्रश्न 3: एमएलसी जमाली ने क्या संदेश दिया?

उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता के हित में लगाना उनकी जिम्मेदारी है और वे विकास कार्यों को क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »
Scroll to Top