जिला खंडेलवाल युवा महासमिति डीग द्वारा दीपावली मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह जड़खोर गौधाम में हुआ आयोजित

हिमांशु मोदी की रिपोर्ट

IMG-20260116-WA0015
previous arrow
next arrow

डीग: जिला खंडेलवाल युवा समिति डीग द्वारा दीपावली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह प्रसिद्ध जड़खोर धाम गौशाला, सेऊ/पहलवाड़ा में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में डीग जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों से समाजबंधु प्रसन्नचित मुद्रा में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रथम पूज्य श्री गणेश और संत सुंदरदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस वर्ष युवा महासमिति ने समाज की युवा प्रतिभाओं को ही कार्यक्रम के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सचिन खंडेलवाल (निम्स जयपुर), मुख्य आतिथ्य डॉ. नीरज खंडेलवाल (सीएचएस चित्तौड़गढ़), अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. राहुल खंडेलवाल (एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर) ने निभाई। वहीं विशिष्ट अतिथियों में संतोष खंडेलवाल (जयपुर), चेतन खंडेलवाल (दिल्ली), विकास खंडेलवाल (पहाड़ी), प्रमोद खंडेलवाल (सहसन), विराज खंडेलवाल (नगर), अनिल रावत (कामवन), अमित गुलपाड़ा, और सोनू गोपालगढ़ सम्मिलित रहे।

इसे भी पढें  जिला युवा महोत्सव - 2025' : युवा प्रतिभा को मिला सशक्त मंच — 12 नवंबर को होगा भव्य आयोजन

मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व जिलाध्यक्ष राममोहन खंडेलवाल, सतीश तमोलिया, सुरेश माठा, वर्तमान जिलाध्यक्ष बद्रीप्रसाद खंडेलवाल, संत सुंदरदास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद खंडेलवाल (भरतपुर), पूर्व महिला जिलाध्यक्ष मिथिलेश खंडेलवाल, वर्तमान महिला जिलाध्यक्ष लता खंडेलवाल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष खेमराज बटवारा (मातुकी वाले), पूर्व युवा जिला अध्यक्ष मनीष तमोलिया तथा कामां नगरपालिका की चेयरमैन गीता खंडेलवाल उपस्थित रहे।

जिला युवा महासमिति के जिलाध्यक्ष अमित खंडेलवाल एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला, तस्वीर और स्मृति चिह्न भेंटकर किया। इसके पश्चात अमित खंडेलवाल ने सभी का स्वागत भाषण दिया।

इसके बाद सरकारी सेवाओं में नियुक्ति प्राप्त करने वाले समाज के युवा साथियों को तस्वीर, माला, शील्ड और सम्मान दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में 10वीं, 12वीं और कॉलेज स्तर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी शील्ड और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न इकाइयों के अध्यक्षों — महिला इकाई, युवा इकाई तथा जिला इकाई — को भी तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मध्य में राधा-कृष्ण स्वरूपों द्वारा प्रस्तुत रासलीला ने सभी उपस्थित समाजबंधुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसे भी पढें  अग्नि के चारों ओरसमरसता का घेरा : अपना घर आश्रम में लोहड़ी पर्व का भावनात्मक दृश्य

कार्यक्रम संचालन जिला महामंत्री दीपचंद जसोरिया और आशीष कुम्हेर ने किया। अंत में संयोजक दाऊदयाल सोंखिया और युवा महामंत्री सोहित खंडेलवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कामां के खेमराज खंडेलवाल (मातुकी वाले) परिवार द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ में 125 आकर्षक उपहार सामग्री, जिनमें स्कूटी भी शामिल थी, समाजबंधुओं को वितरित की गई।

कार्यक्रम का समापन गौवृति सहभोज के साथ हुआ, जहां सभी समाजबंधुओं ने एक साथ भोजन कर आपसी सौहार्द का परिचय दिया।

मुख्य आकर्षण

  • समाज की युवा प्रतिभाओं का सम्मान
  • राधा-कृष्ण द्वारा मनमोहक रास
  • लकी ड्रॉ में 125 उपहार
  • गौवृति सहभोज के साथ समापन

FAQ – सवाल जवाब

कार्यक्रम का आयोजन कहाँ हुआ?

यह कार्यक्रम डीग के प्रसिद्ध जड़खोर धाम गौशाला, सेऊ/पहलवाड़ा में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि कौन थे?

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राहुल खंडेलवाल (एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर), अध्यक्ष डॉ. सचिन खंडेलवाल (निम्स जयपुर), और डॉ. नीरज खंडेलवाल (सीएचएस चित्तौड़गढ़) थे।

कार्यक्रम के अंत में क्या आयोजन हुआ?
इसे भी पढें  शिक्षक के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष से मिला पीएसपीएसए उन्नाव

अंत में लकी ड्रॉ का आयोजन और गौवृति सहभोज हुआ जिसमें सभी समाजबंधु सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top