Wednesday, August 6, 2025
spot_img

स्कूल बंदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का ‘शंख बजाओ अभियान’, आजमगढ़ में गरजा विरोध

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़, :उत्तर प्रदेश में 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने “ढपोरशंखों को जगाओ शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान” चलाकर प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में प्राथमिक पाठशाला मकदुमपुर ब्लॉक पल्हनी, सदर आजमगढ़ पर जोरदार विरोध प्रदर्शन दर्ज किया।

पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर इकट्ठे होकर योगी सरकार द्वारा 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इसे भी पढें  🌿 "जब पौधा रिश्ते से जुडता है, तो संवेदना धरती तक फैलती है...भावनाओं से जुड़ता पर्यावरण, 'मेरा पौधा, मेरा भाई' बन जाता है

प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि योगी सरकार 27000 शराब की दुकाने खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है, आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी, इसलिए आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के आवाहन पर योगी सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने उतर आई है। आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।इस अनोखे अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शिक्षक, अभिभावक और बच्चों ने, जिले के बंद किए गए सरकारी प्राथमिक विद्यालय मकदुमपुर पर जाकर शंख और थाली बजाकर इस “ढपोरशंख सरकार” को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया।

इससे पहले प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि “आम आदमी पार्टी, सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, जबकि भाजपा स्कूल बंद करने में लगी है। एक तरफ सरकार प्रदेश में 27,308 शराब की दुकानें खोल चुकी है, वहीं दूसरी तरफ 27,000 से अधिक स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा नहीं है।”

इसे भी पढें  शपथ के साथ संकल्प भी: चिकित्सा सेवा में नैतिकता और समर्पण की नई शुरुआत

उन्होंने तंज कसते हुए कहा –“यह डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है, जो बच्चों को अनपढ़ बनाकर रखना चाहती है। इसलिए अब समय आ गया है कि जनता खुद उठ खड़ी हो और इन ढपोरशंखों को जगाए।”

जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उन स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है, जिन पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन यह केवल आंशिक राहत है। यदि जनता की आवाज़ नहीं उठी तो सरकार दोबारा इन्हें बंद करने की कोशिश करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार उन बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर तबकों से आते हैं, ताकि आगे चलकर वो सवाल न पूछ सकें, हक न मांग सकें और आजीवन केवल वोट बैंक बने रहें।

इसे भी पढें  🌿 "जब पौधा रिश्ते से जुडता है, तो संवेदना धरती तक फैलती है...भावनाओं से जुड़ता पर्यावरण, 'मेरा पौधा, मेरा भाई' बन जाता है

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि “बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिए। स्कूल बंद करने का निर्णय तुरंत वापस लीजिए।”इस मौके पर एडवोकेट एम पी यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और उत्तर प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए तब तक संघर्ष करेगी, जब तक सरकार इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती।

इसे भी पढें  "पत्रकार नहीं, अब प्रवक्ता हैं न्यूज़ रूम में!" — अनिल अनूप का बेबाक विश्लेषण

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2 अगस्त को लखनऊ के इको गार्डन में ऐतिहासिक “स्कूल बचाओ आंदोलन” करेगी। पार्टी द्वारा जारी नंबर- 75 0004 0004 पर मिस्ड कॉल करके आप भी इस क्रांति का हिस्सा बनिए और इन बच्चों के स्कूल इन्हें वापस दिलाइए।

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संजय मौर्य बाबूराम,अमरनाथ यादव,संजय यादव ,राम प्रसाद यादव ,उमेश यादव ,राजेश सिंह रामरूप यादव ,इंद्रेश कुमार, राजेंद्र यादव, दीनबंधु गुप्ता, रामानंद यादव ,नंदलाल सतीश यादव ,दान बहादुर मौर्य ,अंगद मौर्या ,सतनारायण मौर्य ,राजेश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, पुष्पा देवी, कौशल्या ,देवराजी ,लालजीत मौर्य ,नागेंद्र मौर्य, चंद्रजीत आलोक मौर्य ,जगदीश मौर्य सहित कई लोग शामिल हुए ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,500SubscribersSubscribe

हाईवे पर शव फेंककर जाम कराने का प्रयास: सपा जिला उपाध्यक्ष सहित 34 लोगों पर केस दर्ज, वीडियो वायरल

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट गोंडा, उत्तर प्रदेश – देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार के पास सोमवार की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई,...

यमुना नदी 15 साल बाद रौद्र रूप में, छतों पर तंबू, फिर नावों से निकासी, महिलाएं-बच्चे टीलों पर रह रहे

संतोष कुमार सोनी, धर्मेन्द्र और सुशील मिश्रा की रिपोर्ट बांदा, उत्तर प्रदेश। बांदा जनपद में बाढ़ की विभीषिका थमने के बाद भी हालात सुधरने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

उत्तर प्रदेश में जल प्रलय: कई जिले डूबे, अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट!

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट लखनऊ/गाज़ीपुर/अयोध्या।  इन दिनों भीषण बारिश और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहा है। विशेष रूप से पूर्वांचल और तराई क्षेत्र के...

अटूट साहस की अंतिम विदाई: BSF जवान इंद्रमनी राम पंचतत्व में विलीन, गांव में पसरा मातम

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट आजमगढ़/लालगंज। देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान इंद्रमनी राम का पार्थिव शरीर...