Wednesday, August 6, 2025
spot_img

ट्यूबवेल पर रात में सोया था मज़दूर, सुबह मिली खून से लथपथ लाश — सिर कूंच कर की गई बेरहम हत्या

आजमगढ़ के रौनापार क्षेत्र में ट्यूबवेल पर सो रहे मऊ निवासी विनय प्रजापति की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

ट्यूबवेल बना मौत का बिस्तर — सिर कूंच कर हत्या, इलाके में सनसनी

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक मेहनतकश मज़दूर की सिर कूंच कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना रौनापार थाना क्षेत्र के रैचनपट्टी बालाजी गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

विनय प्रजापति की पहचान और पृष्ठभूमि

मऊ जनपद के हरिपरा गांव (थाना दोहरीघाट) निवासी विनय प्रजापति, विगत कई वर्षों से रैचनपट्टी बालाजी गांव के मोती चंद पटेल के यहां मजदूरी का कार्य कर रहा था। वह मोती के खेतों में सिंचाई से लेकर अन्य कृषि कार्यों में पूरी तरह से सहयोगी बना हुआ था और परिवार से दूर रहकर वहीं रहन-सहन कर रहा था।

इसे भी पढें  🔌 मीटर रीडरों पर बिजली विभाग की सर्जिकल स्ट्राइक: मेहनत ज़्यादा, हक़ शून्य… 

घटना की रात — एक आम रात जो आख़िरी साबित हुई

बीती रात विनय, रोज़ की तरह मोती चंद पटेल के घर से भोजन करने के बाद खेत में स्थित ट्यूबवेल पर सोने चला गया। खेत के इस सन्नाटे में किसी को अंदाजा भी नहीं था कि विनय की वह रात उसकी ज़िंदगी की आख़िरी रात साबित होगी।

सुबह का दृश्य — खून से लथपथ शव देख गांव में हड़कंप

सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर निकले, तो उन्होंने विनय को लहूलुहान हालत में पड़ा पाया। उसके सिर और चेहरे पर कई गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट था कि हत्या अत्यंत निर्दयता से की गई है। जैसे ही यह सूचना फैली, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

इसे भी पढें  स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

मोती चंद पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे और सन्न रह गए। विनय की हालत देखकर हर किसी का दिल दहल गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस की कार्रवाई — जांच शुरू, दो युवक हिरासत में

मामले की गंभीरता को देखते हुए रौनापार थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। इसके साथ ही सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

इसे भी पढें  उद्घाटन से पहले ही मौत! देवरिया में वाटरपार्क की दीवार गिरने से 12 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो हत्या से जुड़े वैज्ञानिक सबूत जुटा रही है। प्रारंभिक छानबीन के दौरान पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी किसी को औपचारिक रूप से आरोपी घोषित नहीं किया है।

हत्या की मंशा — क्या पुरानी रंजिश या चोरी का मामला?

विनय की हत्या के पीछे की मंशा फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है — चाहे वह किसी व्यक्तिगत रंजिश का मामला हो या फिर चोरी के इरादे से की गई वारदात।

सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण दोनों ही अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि,

“हत्या की जघन्यता को देखते हुए यह स्पष्ट है कि यह पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।”

इलाके में फैली दहशत — ग्रामीणों की पुलिस से अपील

घटना के बाद गांव में खौफ और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इतने वर्षों से विनय गांव में रह रहा था, किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उसका इस तरह मारा जाना पूरे समाज के लिए एक सवाल है।

इसे भी पढें  "न चप्पल, न सहारा... फिर भी डीएम दफ्तर तक पहुंचा ये साहस!"

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि ग्रामीण इलाकों में भी अब अपराध की साजिशें रात के अंधेरे में आकार ले रही हैं। ट्यूबवेल पर सोए एक साधारण मजदूर की निर्मम हत्या न सिर्फ एक व्यक्ति की जान ले गई, बल्कि उसके पीछे भरोसे और सुरक्षा के ताने-बाने को भी तोड़ गई।

इसे भी पढें  इश्क और इंसानियत की जीत: मुस्लिम परिवार के दबाव में थी अबॉर्शन की नौबत, हिंदू प्रेमी ने बचा लिया अजन्मा जीवन

अब देखना होगा कि पुलिस अपनी जांच में कितनी तेजी लाती है और गुनहगार कब तक कानून के शिकंजे में आते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,500SubscribersSubscribe

“राजनीतिक साजिश है, मऊ उपचुनाव के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं” उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर गरजे अफजाल अंसारी

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट मऊ। मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर उनके चाचा और सपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा...

हाईवे पर शव फेंककर जाम कराने का प्रयास: सपा जिला उपाध्यक्ष सहित 34 लोगों पर केस दर्ज, वीडियो वायरल

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट गोंडा, उत्तर प्रदेश – देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार के पास सोमवार की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

यमुना नदी 15 साल बाद रौद्र रूप में, छतों पर तंबू, फिर नावों से निकासी, महिलाएं-बच्चे टीलों पर रह रहे

संतोष कुमार सोनी, धर्मेन्द्र और सुशील मिश्रा की रिपोर्ट बांदा, उत्तर प्रदेश। बांदा जनपद में बाढ़ की विभीषिका थमने के बाद भी हालात सुधरने का...

उत्तर प्रदेश में जल प्रलय: कई जिले डूबे, अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट!

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट लखनऊ/गाज़ीपुर/अयोध्या।  इन दिनों भीषण बारिश और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहा है। विशेष रूप से पूर्वांचल और तराई क्षेत्र के...