सलेमपुर (देवरिया)। नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर विविध शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूतों—साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह—की अद्वितीय शहादत को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों में साहस, धर्मनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
शहादत की स्मृति में विविध प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने दोनों साहिबजादों द्वारा धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान को गर्व के साथ याद किया। इस अवसर पर निबंध लेखन, पेंटिंग, भाषण, वाद-विवाद, कविता पाठ एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
समसामयिक विषयों पर प्रभावशाली अभिव्यक्ति
अधिकांश विद्यार्थियों ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत”, “राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका” तथा “विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण” जैसे विषयों पर प्रभावशाली भाषण दिए। इन्हीं विषयों पर निबंध लेखन के माध्यम से बच्चों ने अपनी वैचारिक परिपक्वता और सामाजिक चेतना का परिचय दिया।
चित्रों के माध्यम से साहिबजादों को श्रद्धांजलि
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की दीवारों पर साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के प्रेरक छायाचित्र उकेरे। चित्र बनाते समय बच्चों के चेहरे पर साहिबजादों के प्रति गर्व और सम्मान स्पष्ट रूप से झलक रहा था, जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया।

इन विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां रहीं विशेष
कार्यक्रम में गोलू गुप्ता, अभी यादव, आयुष रंजन, अयान अंसारी, सिवांश तिवारी, शिवांग मिश्र, संजना चौधरी, सृष्टि उपाध्याय, नित्या यादव और आकृति पांडेय सहित कई छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की गई।
प्रधानाचार्य का प्रेरक वक्तव्य
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह जैसे दृढ़ निश्चयी, धर्मनिष्ठ, साहसी और राष्ट्रप्रेमी बालक पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें उनके जीवन से साहस, सत्य और आत्मसम्मान की सीख लेनी चाहिए। भारत भूमि ऐसे महापुरुषों की जननी रही है, जिनका त्याग सदैव पूजनीय है।
विद्यालय परिवार का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप कुमार सिंह, श्वेता राज, ज्ञानेंद्र मिश्र, पी. गोस्वामी, अनुष्का, खुशबू और अनामिका सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
वीर बाल दिवस क्यों मनाया जाता है?
वीर बाल दिवस साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में मनाया जाता है, ताकि नई पीढ़ी उनके साहस और धर्मनिष्ठा से प्रेरणा ले सके।
जी एम एकेडमी में कौन-कौन से कार्यक्रम हुए?
विद्यालय में निबंध लेखन, पेंटिंग, भाषण, वाद-विवाद, कविता पाठ और खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था?
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहिबजादों के बलिदान के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, साहस और नैतिक मूल्यों का विकास करना था।









