डीग के दो शिक्षण संस्थानों में संविधान दिवस पर सामूहिक उद्देशिका वाचन, SIR-2026 के तहत 100% मतदाता पंजीकरण का संकल्प

हिमांशु मोदी की रिपोर्ट

डीग। संविधान दिवस पर डीग जिले के बहज और आसपास स्थित शिक्षण संस्थानों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विविध SWEEP गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR-2026)’ अभियान को संवैधानिक मूल्यों से जोड़ते हुए युवाओं को मताधिकार एवं लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील बनाया गया।

संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन और कर्तव्यों का संकल्प

पीएम श्री श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बहज (डीग) में प्रधानाचार्य श्री मुकुट बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह की शुरुआत संविधान की उद्देशिका (Preamble) के सामूहिक वाचन से हुई। व्याख्याता दीपक वर्मा ने प्रस्तावना का वाचन कराया, जिसे विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने एकजुट होकर दोहराया और संविधान के आदर्शों का पालन करने की शपथ ली।

संवैधानिक इतिहास एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर संवाद

मुख्य वक्ताओं ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया, 26 नवंबर 1949 की महत्वपूर्ण तारीख और विश्व के सबसे विस्तृत लिखित संविधान के रूप में भारत के गौरव को रेखांकित किया। साथ ही युवाओं को मौलिक अधिकारों के साथ–साथ संविधान प्रदत्त 11 मौलिक कर्तव्यों के पालन का संदेश दिया गया।

इसे भी पढें  निठारी हत्याकांड:न्याय की तलाश में भटके परिवारों की करुण कहानी

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के जरिए मतदाता जागरूकता

दोनों शिक्षण संस्थानों में छात्रों द्वारा ‘Vote for Better India’, ‘EVM Awareness’, ‘National Voters Day’ जैसे विषयों पर आकर्षक पोस्टर तैयार किए गए। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य नव–मतदाताओं में मतदान के प्रति जिम्मेदारी, जागरूकता और सक्रिय भागीदारी की भावना विकसित करना था।

SIR-2026 अभियान: युवा पंजीकरण को बढ़ावा

इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया बताई गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में अधिकारों का वास्तविक उपयोग तभी संभव है, जब व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीकृत हो। इस अवसर पर संस्थानों ने 100% युवा मतदाता पंजीकरण का संकल्प भी लिया।


क्लिक करें और जवाब पढ़ें (FAQ)

संविधान दिवस कब मनाया जाता है?

भारत में संविधान दिवस हर वर्ष 26 नवंबर

SIR-2026 क्या है?

SIR-2026 यानी विशेष गहन पुनरीक्षण-2026, मतदाता सूची के अपडेट, नए पंजीकरण और सुधार से जुड़ी निर्वाचन आयोग की विशेष पहल है।

इसे भी पढें  डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज फ्रेशर्स पार्टी : नए छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत
18 वर्ष से ऊपर के युवा वोटर कैसे बन सकते हैं?

युवा ऑनलाइन www.nvsp.in, Voter Helpline App या स्थानीय बीएलओ के माध्यम से फॉर्म-6 भरकर पंजीकरण करा सकते हैं।

SWEEP गतिविधियों का उद्देश्य क्या होता है?

SWEEP यानी Systematic Voters’ Education & Electoral Participation—मतदाता जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने की निर्वाचन आयोग की अभियान रणनीति।

पोस्टर प्रतियोगिता क्यों आयोजित की गई?

छात्रों में मतदान, लोकतंत्र और संवैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति रचनात्मक जागरूकता विकसित करने के लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »
Scroll to Top