बांदा प्रेस ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी गठित, पत्रकार हितों की सुरक्षा को लेकर चर्चा

बैठक के दौरान पत्रकारों का बड़ा समूह एकत्रित, अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ सदस्य आसीन।

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

Red and Blue Geometric Patterns Medical Facebook Post_20251110_094656_0000
previous arrow
next arrow

बांदा शासकीय प्रेस क्लब भवन में रविवार को बांदा प्रेस ट्रस्ट के बैनर तले जिले भर के पत्रकारों की एक अहम बैठक आहूत की गई। बैठक का उद्देश्य संगठन के विस्तार, पत्रकारों के हितों की सुरक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना रहा। बैठक के दौरान जिले के विविध मीडिया प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संगठनात्मक गतिविधियों, पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस बैठक में सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकारों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। नई टीम में रमाकांत तिवारी को जिलाध्यक्ष, दिलीप द्विवेदी और के.के. गुप्ता को उपाध्यक्ष, अंशु गुप्ता को महासचिव, राकेश तिवारी को संगठन प्रमुख, पंचम शुक्ला को कोषाध्यक्ष, जबकि शाबाना खान, दिलीप जैन और जितेंद्र सिंह दीपु को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई। माला पहनाकर नवचयनित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

इसे भी पढें  नर्स को जड़ा तमाचा , मोबाइल तोड़ाजिला अस्पताल में महिला तीमारदार ने नर्स को धमकाया भी,वार्ड में मची अफरा-तफरी
माला पहने बांदा प्रेस ट्रस्ट के नव-निर्वाचित पदाधिकारी एकत्र होकर फोटो खिंचवाते हुए
बांदा प्रेस ट्रस्ट की नई टीम का पद ग्रहण समारोह में समूह चित्र

बैठक में संगठन के विस्तार और पत्रकारों के हित को सर्वोपरि रखते हुए नीतिगत दिशानिर्देश भी तय किए गए। वक्ताओं ने कहा कि नए दौर में पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूत संगठनात्मक ढांचे की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को भी मुख्यधारा में लाने, उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने, प्रशिक्षण और महिला पत्रकारों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया।

गठित कार्यकारिणी को निर्देशित किया गया कि वे संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिलेभर के पत्रकारों से संवाद बनाएं, उनकी समस्याओं को समझें एवं प्रशासन के समक्ष मजबूती से प्रस्तुत करें।

बैठक में त्रुटिहीन और जुझारू पत्रकारिता के लिए तीन संघर्षशील पत्रकारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिससे नये पत्रकारों में भी ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।

बैठक के समापन पर उपस्थित सभी सदस्यों ने निष्पक्ष पत्रकारिता और संगठन की ताकत बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही प्रेस की स्वतंत्रता, पारदर्शिता और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए संगठन को नई दिशा देने का आह्वान किया गया। इस ऐतिहासिक बैठक ने जिले की पत्रकारिता को एकजुट करने और संगठन की सशक्त आवाज बनाने की दिशा तय कर दी है।

इसे भी पढें  आज़मगढ़ में बसपा की अहम बैठक: SIR वोटर लिस्ट सुधार और संगठन विस्तार को लेकर बनी नई रणनीति
बैठक का उद्देश्य संगठन का विस्तार, पत्रकार हितों की रक्षा, और स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना था।
रमाकांत तिवारी को जिलाध्यक्ष, दिलीप द्विवेदी व के.के. गुप्ता को उपाध्यक्ष, अंशु गुप्ता को महासचिव, राकेश तिवारी को संगठन प्रमुख, पंचम शुक्ला को कोषाध्यक्ष, और शाबाना खान, दिलीप जैन व जितेंद्र सिंह दीपु को जिला सचिव की जिम्मेदारी मिली।
जी हां, पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले तीन पत्रकारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
संगठन विस्तार, पत्रकार सुरक्षा, महिला पत्रकारों की भागीदारी, प्रशिक्षण और प्रशासन से संवाद जैसी रणनीतियों पर चर्चा हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »
Scroll to Top