अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 : बालदड़ा में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में भव्य जनसंपर्क अभियान

हिमांशु मोदी की रिपोर्ट

Red and Blue Geometric Patterns Medical Facebook Post_20251110_094656_0000
previous arrow
next arrow

📍 बालदड़ा, राजस्थान। अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 के अंतर्गत आज बालदड़ा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन के समर्थन में विशाल जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने और मोरपाल सुमन को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की गई।

जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पार्टी की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। क्षेत्र के लोगों में चुनाव को लेकर उत्साह दिखाई दिया और भाजपा प्रत्याशी को अपार समर्थन मिला।

कार्यक्रम में प्रमुख नेता रहे उपस्थित

इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री हमीद खान मेवाती, बारां-अटरू विधायक श्री राधेश्याम बैरवा, किशनगंज–शाहबाद विधायक डॉ. ललित मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मजीद मलिक कमांडो, अंता प्रधान श्री प्रखर कौशल, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अयूब खान, अल्पसंख्यक मोर्चा बारां जिला अध्यक्ष श्री मकसूद अहमद, मोर्चा पूर्व प्रदेश मंत्री श्री हुसैन पठान एवं श्री जावेद खान सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढें  एमएसजे स्नातकोत्तर महाविद्यालय भरतपुर में एनएसएस की संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

नेताओं ने जनता से भाजपा को सशक्त और स्थिर शासन देने के लिए एकजुट होकर मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति “सबका साथ, सबका विकास” के तहत हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है।

जनता में दिखा उत्साह

बालदड़ा में हुए इस जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने कार्यकर्ताओं और नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। कई आमजन ने भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की जीत के प्रति भरोसा जताया और कहा कि इस बार क्षेत्र में विकास की लहर जारी रखनी है।


प्रमुख बिंदु:

  • अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 में भाजपा ने जनसंपर्क तेज किया।
  • मोरपाल सुमन के समर्थन में बालदड़ा में व्यापक प्रचार किया गया।
  • भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
  • जनता से भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की गई।

क्लिक करें और जानें – सवाल जवाब

अंता उपचुनाव 2025 में भाजपा प्रत्याशी कौन हैं?
इसे भी पढें  दीपोत्सव : गढ़ाया में 2100 दीपकों का यमुना मैया में किया गया दीपदान

भाजपा ने अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए श्री मोरपाल सुमन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

बालदड़ा में हुए जनसंपर्क अभियान में कौन-कौन नेता मौजूद रहे?

इस अभियान में हमीद खान मेवाती, राधेश्याम बैरवा, डॉ. ललित मीणा, डॉ. मजीद मलिक कमांडो, प्रखर कौशल, अयूब खान, मकसूद अहमद, हुसैन पठान और जावेद खान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

जनता की प्रतिक्रिया कैसी रही?

जनता में भारी उत्साह देखने को मिला और कई लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मजबूती से खड़े होने का संकल्प जताया।


रिपोर्टर: हिमांशु मोदी | बालदड़ा

समाचार दर्पण 24.कॉम की टीम में जुड़ने का आमंत्रण पोस्टर, जिसमें हिमांशु मोदी का फोटो और संपर्क विवरण दिया गया है।
हिंदी भाषियों की लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट समाचार दर्पण 24.कॉम ने राजस्थान के सभी जिला ब्यूरो में नए संवाददाताओं को जोड़ने के लिए आमंत्रण जारी किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »
Scroll to Top