Sunday, July 27, 2025
spot_img

कड़ी सुरक्षा के बीच चित्रकूट में आज 11 परीक्षा केन्द्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी चयन परीक्षा, 5136 अभ्यर्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा आज चित्रकूट में 11 केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के साथ संपन्न होगी। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश और सुरक्षा व्यवस्था की है।

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट, 26 जुलाई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर सघन सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई जा रही है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में कुल 5136 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी व्यवस्था

सभी परीक्षा केन्द्रों को हाई-सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है। खास बात यह है कि परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से राजधानी लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से की जाएगी। अगर किसी परीक्षा केंद्र पर कोई भी संदेहास्पद या अनुचित गतिविधि होती है, तो तुरंत अलर्ट जारी होगा।

इसे भी पढें  पदोन्नति के बदले ली मोटी रकम, सजातीय कर्मी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधान सहायक ने की करोड़ों की हेराफेरी

कक्ष निरीक्षकों की पूर्व बैठक में मिले निर्देश

परीक्षा की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चित्रकूट इंटर कॉलेज, कर्वी में सभी कक्ष निरीक्षकों की पूर्व बैठक आयोजित की गई, जिसमें शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परीक्षा के संचालन में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्टेटिक मजिस्ट्रेट का सख्त संदेश

स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम न्यायिक फूलचंद यादव ने कहा कि शासन की मंशा है कि परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन और पारदर्शी हो। इसलिए सभी अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पूरे अनुशासन और सजगता के साथ निर्वहन करना होगा।

इसे भी पढें  संजय अग्रवाल...चरित्र ऐसा कि कागज़ भी शरमा जाए... फर्श से अर्श तक पंहुचे दबंग माफिया का नाम तो सुना ही होगा...!!

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन या अन्य निषिद्ध सामग्री परीक्षा केन्द्र में लाने की अनुमति नहीं होगी। यही नियम कक्ष निरीक्षकों पर भी लागू होगा।

परीक्षा संचालन से जुड़े नियम और दिशा-निर्देश

केंद्र व्यवस्थापक डॉ. रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों और कक्ष निरीक्षकों को केवल काले बॉल प्वाइंट पेन का ही उपयोग करना होगा। इसके अलावा:

प्रत्येक परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक पर लगे फोटो का मिलान किया जाएगा।

इसे भी पढें  सरकार भाजपाई...मगर हावी भू-माफिया! चित्रकूट में अस्पताल और मंदिर की जमीन पर दबंग बाबू का कब्जा

जिनके प्रवेश पत्र पर होलोग्राम नहीं होगा, उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा।

सीटिंग प्लान के अनुसार ही परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा।

परीक्षा में तीन प्रतियों वाली ओएमआर शीट दी जाएगी – गुलाबी और हरी प्रति परीक्षा केंद्र में जमा होंगी, जबकि नीली प्रति परीक्षार्थी अपने साथ ले जाएंगे।

परीक्षा का समय सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

सुरक्षा और प्रशासनिक तैनाती

परीक्षा के दौरान गेट पर पुलिस बल की भारी तैनाती रहेगी। साथ ही, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी निरंतर निरीक्षण करते रहेंगे।

परीक्षा के संचालन में जुड़े प्रमुख अधिकारी

परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने में एसडीएम सदर पूजा साहू, नायब तहसीलदार दयाशंकर वर्मा, डीआईओएस प्रतिनिधि अनिल कुमार, परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी, ऋषि कुमार शुक्ला, वीरेन्द्र शुक्ला और खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी जैसी अधिकारी सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

इस परीक्षा को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन और तकनीकी निगरानी से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी अनुचित गतिविधि परीक्षा की पवित्रता को प्रभावित न कर सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

सिर्फ पर्व नहीं, पड़ताल भी – तुलसी जयंती की आड़ में जांचे जाएंगे ज़मीनी सच! समाचार दर्पण की नई पहल

राधेश्याम प्रजापति की रिपोर्ट 27 जुलाई 2025 को पत्रकार संजय सिंह राणा तुलसी नगरी राजापुर पहुंचकर तुलसी जयंती के भव्य आयोजनों की विशेष कवरेज़ करेंगे।...

“राज कपूर” : सिनेमा का कवि, प्रेम का जोकर और भारत के आत्मा की आवाज़

राज कपूर केवल एक अभिनेता नहीं, भारतीय सिनेमा की आत्मा थे। जानिए उनके जीवन की अनसुनी बातें, नरगिस संग संबंध, मेरा नाम जोकर का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

शोषित-वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ मोदी-योगी सरकार कर रही शाहूजी महाराज के सपनों को साकार: आर.के. सिंह पटेल

– छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर रगौली में आयोजित समारोह में सामाजिक न्याय, शिक्षा और राष्ट्रभक्ति पर हुआ व्यापक विमर्श संजय सिंह राणा की...

जहाँ इतिहास चीखता है वहाँ के नेता चुप क्यों? धरोहरों के साए में घुटती उम्मीदें: बुंदेलखंड के मतदाताओं की चीत्कार

-संजय सिंह राणा बुंदेलखंड की चार लोकसभा सीटें—झांसी, हमीरपुर, खजुराहो और दमोह—2024 के बाद नए राजनीतिक संकेत दे रही हैं। यह आलेख बताता है कि...