Sunday, July 20, 2025
spot_img

खाद्य और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित, कालाबाजारी पर सख्ती

मऊ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सहकारिता समिति की बैठक संपन्न, खाद्य व बीज की कालाबाजारी रोकने को लेकर सख्त निर्देश, बी-पैक्स समितियों के गठन व गोदाम निर्माण पर भी चर्चा।

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ: जनपद मऊ में सहकारिता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में कृषि से जुड़े तमाम विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, वहीं खाद्य व बीज की कालाबाजारी रोकने को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।

नवगठित बी-पैक्स समितियों का विस्तार

बैठक के दौरान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जगदीश वर्मा ने जानकारी दी कि शासन द्वारा जिले में कुल 10 बी-पैक्स समितियों के गठन का लक्ष्य तय किया गया था। इनमें से अब तक 6 समितियों का गठन हो चुका है। ये समितियां निम्नलिखित विकासखंडों में सक्रिय हो चुकी हैं:

कलाफनपुर (घोसी), सहुवारी (मोहम्मदाबाद गोहाना), चौबेपुर (कोपागंज), चैनपुर (रानीपुर), लाड़नपुर (कोपागंज), मंडूसरा (रानीपुर)।

Read  तहसील सदर में हुई जन सुनवाई, 95 में से 03 शिकायतों का तत्काल निस्तारण, 02 टीमों को मौके पर भेजा गया

इसके अतिरिक्त कोपा बाजार (कोपागंज) में एक और समिति के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटन की प्रक्रिया जारी है।

खाद्य की उपलब्धता पर्याप्त, कालाबाजारी पर रहेगी सख्त निगरानी

बैठक में जिला कृषि अधिकारी सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि जिले में खाद्य का भंडारण पर्याप्त मात्रा में है और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि खाद्य और बीज केवल शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही बेचे जाएंगे। निर्धारित दर से अधिक पर बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गोदाम निर्माण के लिए भूमि चिन्हीकरण के निर्देश

जिलाधिकारी ने नवगठित बी-पैक्स समितियों के सचिवों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही गोदाम निर्माण हेतु भूमि का चयन करें। इसके लिए कानूनगो, लेखपाल एवं एडीओ की एक टीम गठित करने के आदेश भी दिए गए। साथ ही उन्होंने सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि वे सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों के साथ समन्वय बैठक कर भूमि चिन्हीकरण की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराएं।

Read  विकास में रोड़ा बने अफसरों पर डीएम रविंद्र कुमार का वार, बोले – "मैं करता हूं कलम की मार"

किसानों की सुविधा सर्वोपरि—जिलाधिकारी का निर्देश

जिलाधिकारी ने दोहराया कि किसी भी दशा में खाद्य और बीज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को समय पर खाद, बीज एवं कृषि उपकरण उपलब्ध हों, इसके लिए संबंधित अधिकारी सतर्क रहें।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी समेत समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...