Sunday, July 20, 2025
spot_img

दंपति की रहस्यमयी मौत: पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, सलेमपुर में सनसनी

देवरिया के सलेमपुर क्षेत्र में एक दंपति की रहस्यमयी मौत ने मचा दी सनसनी। पत्नी की हत्या के बाद पति ने सुसाइड नोट लिखकर दी जान। पुलिस कर रही है जांच।

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। माथापार गांव में एक दंपति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में दहशत और अटकलों का माहौल बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह बुद्धिराम गढ़वा रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव की पहचान महथापार गांव निवासी जितेन्द्र कुशवाहा के रूप में हुई। वहीं, थोड़ी ही देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि जितेन्द्र की पत्नी देवी का शव उनके घर के अंदर बिस्तर पर पड़ा है।

सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा

Read  टीके से तय होगी सेहत की जीत: जीएम एकेडमी में बच्चों को मिला सुरक्षा का टीका

घटनास्थल पर पहुंची सलेमपुर पुलिस, महिला आरक्षक, फॉरेंसिक टीम और नायब तहसीलदार ने घर की तलाशी ली। महिला आरक्षक द्वारा मृतका के कपड़ों के बीच एक कागज का टुकड़ा बरामद किया गया। इस टुकड़े पर लिखा था कि जितेन्द्र ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है और इसमें किसी अन्य का कोई हाथ नहीं है।

इस सुसाइड नोट के सामने आने के बाद प्रथम दृष्टया मामला हत्या के बाद आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस अभी सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, सुसाइड नोट व अन्य साक्ष्यों को फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे और मामले की निगरानी कर रहे हैं।

क्या है मौत की असली वजह?

Read  मोदी जी! मुंबई में रेल से गिरकर मर रहे लोग और आप 2047 का सपना दिखा रहे हैं — राहुल गांधी की ललकार

फिलहाल इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि जितेन्द्र ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की और उसके बाद आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया। क्या इसके पीछे पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव या कोई और कारण था? इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे।

स्थानीय लोगों में दहशत

एक साथ दो संदिग्ध मौतों की खबर ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह जोड़ा सामान्य जीवन जी रहा था और किसी को अंदेशा नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...