आजमगढ़ के बाबा भैरवनाथ जी पब्लिक स्कूल में
देशभक्ति, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और संविधान के संदेश के साथ
उत्साहपूर्वक मनाया गया, जहाँ
छात्रों की प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को राष्ट्रप्रेम से भर दिया।
77वां गणतंत्र दिवस आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़ जिले अंतर्गत महाराजपुर अनवरगंज स्थित बाबा भैरवनाथ जी पब्लिक स्कूल में अत्यंत गरिमामय, अनुशासित और देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में मनाया गया। विद्यालय प्रांगण तिरंगे की छटा, देशभक्ति गीतों और बच्चों के उत्साह से गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम एक सामाजिक उत्सव का रूप लेता नजर आया।
🇮🇳 ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत ध्वजारोहण के साथ हुई। अभिभावक संघ के सचिव गोविंद दुबे, पूर्वांचल के लोकप्रिय एंकर अभय तिवारी, विद्यालय प्रबंधक आलोक उपाध्याय, व्यवस्थापक हेमंत उपाध्याय, प्रिंसिपल रमाकर पाण्डेय एवं प्रिंसिपल बृजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया। इसके उपरांत राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। इस दृश्य ने उपस्थित सभी लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को और अधिक प्रगाढ़ कर दिया।
🌸 महान विभूतियों को श्रद्धांजलि
ध्वजारोहण के पश्चात भारत माता तथा देश की महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं के योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। विद्यालय परिसर में देशभक्ति और राष्ट्रचिंतन का वातावरण स्पष्ट रूप से अनुभव किया जा सकता था।
🎶 विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक और भावनात्मक पक्ष विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। नन्हे-नन्हे छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, समूह नृत्य, कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से आज़ादी, संविधान और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और देशप्रेम का सुंदर समन्वय देखने को मिला, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक और अतिथि भावविभोर हो उठे।
📜 संविधान और कर्तव्य पर प्रेरक संदेश
विद्यालय के व्यवस्थापक हेमंत उपाध्याय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, समानता और कर्तव्यनिष्ठा ही एक सशक्त लोकतंत्र की पहचान है। यदि प्रत्येक नागरिक अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे, तो राष्ट्र निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।
🤝 सामाजिक सहभागिता का प्रतीक बना आयोजन
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शिवानंद यादव, बबलू सिंह, बजरंगी गौड़, मनोज पाठक, संतोष मौर्या, श्रवण यादव, सत्य प्रकाश उपाध्याय, सखीचंद चौधरी, ममता पाण्डेय, प्रवेश उपाध्याय, आशुतोष उपाध्याय, पप्पू यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला भी है।
🏫 विद्यालय परिवार की सक्रिय भूमिका
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। अनुशासनबद्ध आयोजन, सुस्पष्ट संचालन और बच्चों की तैयारियों ने यह दर्शाया कि विद्यालय प्रबंधन शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को भी समान महत्व देता है।
🇮🇳 राष्ट्रप्रेम और भविष्य की प्रेरणा
77वां गणतंत्र दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रप्रेम, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी को समझने का जीवंत माध्यम बना। बच्चों ने यह सीखा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्यों का संतुलन भी है। इस प्रकार का आयोजन आने वाली पीढ़ी को संवेदनशील, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम सिद्ध हुआ।
अमीन सुरेश उपाध्याय की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते परिजन, उप मुख्यमंत्री को सौंपते ज्ञापन।










