Sunday, July 20, 2025
spot_img

9 बच्चों की मां का पांच बार प्रेमी संग भागना, फिर पति की हत्या: इश्क में हद पार की, ऐसे छिपाई लाश

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव जंगल में मिला, पुलिस जांच में जुटी।

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

कासगंज, कासगंज जिले के कोतवाली पटियाली क्षेत्र के भरगैन कस्बे में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने जिलेभर को झकझोर दिया है। फर्रुखाबाद के कायमगंज निवासी 45 वर्षीय रतिराम, जो 18 जून से लापता था, उसका शव रविवार को कस्बे से सटे जंगल में मिला। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि रतिराम की हत्या उसकी पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ ने मिलकर की है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रचा हत्या का षड्यंत्र

गौरतलब है कि मृतक रतिराम अपनी पत्नी रीना और नौ बच्चों के साथ भरगैन में ससुराल में रह रहा था। इस बीच, रीना और हनीफ के बीच प्रेम संबंध की खबरें परिजनों को लंबे समय से परेशान कर रही थीं। 18 जून को रतिराम रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया।

Read  सन्नाटे में गूंजती चीख़ : कासगंज गैंगरेप पीड़िता ने 1098 पर खुद को बचाया, जब अपनों ने चुप्पी ओढ़ ली

कई दिनों की तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तब रविवार को स्थानीय लोगों ने जंगल में पड़े एक शव की सूचना पुलिस को दी। शव की शिनाख्त रतिराम के रूप में हुई।

नौ बच्चों की मां, फिर भी पांच बार भाग चुकी है पत्नी

रतिराम के बेटे और अन्य परिजनों ने आरोप लगाया है कि रीना पहले भी पांच बार घर से भाग चुकी है। यही नहीं, रीना और रतिराम के बीच लगातार झगड़े होते रहते थे। मुख्य वजह रीना और हनीफ के बीच बढ़ती नजदीकियां थीं। परिजनों ने सीधे तौर पर दोनों को हत्या का दोषी ठहराया है।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा

इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और कोतवाली पटियाली में रतिराम के भाई की तहरीर पर रीना और हनीफ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

Read  "बाबा की सीख, सेवा बना मिशन!” "बाबा की तीसरी पुण्यतिथि पर अभय तिवारी ने बांटे 250 मरीजों में फल”

पोस्टमार्टम से खुलेगा रहस्य

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की सटीक वजह और समय की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही, कॉल रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी जांच के दायरे में लाए जा रहे हैं।

इस हत्याकांड ने एक बार फिर रिश्तों की बुनियाद पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर नौ बच्चों का पिता बेरहमी से मारा गया, तो दूसरी ओर पत्नी और उसके प्रेमी की बेरुखी ने पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपी सलाखों के पीछे होंगे और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...